Barabanki News: परिवहन व ट्रैफिक की संयुक्त टीम ने बिना हेलमेट 15 वाहनो के किये चालान, जानें पूरी खबर

परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत गुरुवार को परिवहन और यातायात विभाग की अलग-अलग टीमो ने जनपद के विभिन्न मार्गो पर चेकिंग अभियान चलाया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 11 September 2025, 9:37 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: बाराबंकी में परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत गुरुवार को परिवहन और यातायात विभाग की अलग-अलग टीमो ने जनपद के विभिन्न मार्गो पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनो से अधिक दोपहिया वाहनो के चालान किये गये।

Video: नेपाल में Indian Tourist निशाने पर! आंध्र प्रदेश के टूरिस्ट से प्रदर्शनकारियों ने की मारपीट, बस पर पथराव

2 ओवरलोड़ वाहनो को थाना कुर्सी मे सीज

जानकारी के मुताबिक,  गुरुवार को सहायक सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रवर्तन अंकिता शुक्ला की टीम ने थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित पेट्रोल पम्प मे बिना हेलमेट ईधन भरवाने आये वाहनो के चालान किये। तथा चालको को रोड़ सेफ्टी नियमो व हेलमेट की उपयोगिता के बारे मे बताते हुये जागरुक किया। चेकिंग के दौरान एआरटीओ को 33 टन ओवरलोड़ मिलने पर ट्रक को थाना कुर्सी पर निरुद्ध किया। तो वहीं यात्री मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी व टीएसआई मधुसूदन की टीम ने बिना हेलमेट मिलने पर 15 दो पहिया वाहनो के चालान किये। तथा 2 ओवरलोड़ वाहनो को थाना कुर्सी मे सीज किया।

गोरखपुर में धुरियापार चीनी मिल क्षेत्र में औद्योगिक विकास की नई पहल, विद्युत उपकेंद्र की स्थापना जल्द

सरकार के निर्देश में 1 से 30 सितंबर तक

दरअसल, ये अभियान यूपी के हर जिलो में चलाया जा रहा है। नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत एआरटीओ विभाग सितंबर माह में चला रहा है अभियान। एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज ने बताया सरकार के निर्देश में 1 से 30 सितंबर तक परिवहन विभाग, यातायात विभाग व जिला पूर्ति कार्यालय संयुक्त रूप से पेट्रोल पंप पर फ्लेक्स लगवा रहे हैं। यह निर्देश दिए जा रहे हैं कि कोई भी बाइक चालक बिना हेलमेट आता है तो उसे तेल न दिया जाए। इसी क्रम में यातायात विभाग की अलग-अलग टीमो ने जनपद के विभिन्न मार्गो पर चेकिंग अभियान चलाया है।

Barabanki News: बाइक सवार युवकों ने ई-रिक्शा सवार महिला का हैण्ड बैग छीनकर हुए फरार, मचा हड़कंप

 

Location :