Barabanki News: जिला पुस्तकालय को मिलेगी जल्द ये सुविधाँए, प्रोजेक्ट लगाने की मिली अनुमति

बाराबंकी राजकीय जिला पुस्तकालय को मॉडल लाइब्रेरी बनाने में जुटे एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल के प्रयासों को पंख लगने लगे हैं। जिला पुस्तकालय को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 July 2025, 8:04 PM IST
google-preferred

Barabanki: बाराबंकी राजकीय जिला पुस्तकालय को मॉडल लाइब्रेरी बनाने में जुटे एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल के प्रयासों को पंख लगने लगे हैं। जिला पुस्तकालय को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनके अनुरोध पर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड अपने सामाजिक दायित्व (सीएसआर)फंड से 10 केवीए का हाइब्रिड ऑफ ग्रिड सोलर प्रोजेक्ट जिला पुस्तकालय में स्थापित करेगा ,जिससे यहां अध्ययनरत हजारों विद्यार्थियों को न केवल सतत्,निर्बाध एवं स्वच्छ ऊर्जा प्राप्त होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी।विदित हो कि जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय हजारों विद्यार्थियों ,शोधकर्ताओं व पाठकों का अध्ययन का केंद्र है जो प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक अध्ययन हेतु खुला रहता है।

विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए जिला प्रभारी अपनी विधायक निधि से ए. सी.,इंटरनेट सुविधा ,कंप्यूटर,प्रिंटर इत्यादि की व्यवस्था पूर्व में कर चुके हैं।उन्होंने बताया कि 10 केवीए का हाइब्रिड ऑफ लाइन सोलर प्रोजेक्ट स्थापित होने से अध्ययनरत विद्यार्थियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की सुविधा मुहैया होगी,जिससे हजारों विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के इस केंद्र की उपयोगिता और सुदृढ़ हो जाएगी।उनके अनुरोध पर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा सहमति प्रदान करने के लिए जिला प्रभारी ने संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।उन्होंने बताया कि सोलर प्रोजेक्ट इसी माह में स्थापित हो जाएगा।

Location : 

Published :