

घटना बाराबंकी जिले के थाना टिकैतनगर क्षेत्र के अंतर्गत कंचनपुर चौराहे पर गुरुवार 14 अगस्त 2025 की है। जहाँ दरियाबाद थाना क्षेत्र के गांव ननिहापुर मजरे मियांगंज निवासी 25 वर्षीय संदीप एक होटल में समोसा लेने गया था और पैसों के लेनदेन को लेकर होटल मालिक बाबूलाल निवासी बघौली से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि होटल संचालक ने लोहे की सरिया से संदीप की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी पीठ की हड्डियां टूट गईं और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
मौके पर ग्रामीण और पुलिस
Barabanki: बाराबंकी में होटल संचालक की पिटाई से घायल युवक की मौत से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मंगलवार 19 अगस्त की सुबह सड़क मार्ग पर शव रखकर रास्ते को जाम कर दिया तथा गुस्साई भीड़ ने होटल में तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने बुझाने पर जब बात नहीं बनी तो पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर हंगामा कर रहे लोग मानें। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना बाराबंकी जिले के थाना टिकैतनगर क्षेत्र के अंतर्गत कंचनपुर चौराहे पर गुरुवार 14 अगस्त 2025 की है। जहाँ दरियाबाद थाना क्षेत्र के गांव ननिहापुर मजरे मियांगंज निवासी 25 वर्षीय संदीप एक होटल में समोसा लेने गया था और पैसों के लेनदेन को लेकर होटल मालिक बाबूलाल निवासी बघौली से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि होटल संचालक ने लोहे की सरिया से संदीप की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी पीठ की हड्डियां टूट गईं और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
मामले की खबर जब परिजनों को हुई तो भागकर घटना स्थल पहुंचे,और घायल संदीप को पहले लेकर दरियाबाद थाना गये जब वहां पर थाना टिकैतनगर जाने को कहा गया तो लेकर वहां पहुंचे और टिकैतनगर थाने पर तहरीर दी लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। गंभीर रूप से घायल संदीप को परिजन पहले सीएचसी टिकैतनगर ले गये उसके बाद यही के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार 18 अगस्त 2025 की रात उसकी मौत हो गई,जिससे परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और मंगलवार 19 अगस्त की सुबह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कंचनपुर के पास शव रखकर दरियाबाद-टिकैतनगर मार्ग जाम कर दिया।गुस्साई भीड़ ने होटल में तोड़फोड़ भी की।
सीओ के आश्वासन पर शांत हुआ हंगामा
सूचना पर दरियाबाद, टिकैतनगर और बदोसराय पुलिस मौके पर पहुंची। हालात बिगड़ते देख सीओ भी मौके पर पहुंचे। सीओ के आश्वासन पर हंगामा कर रहे लोग शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।