Barabanki News: मवेशी द्वारा राशन खाने को लेकर दबंगों ने मां बेटे को पीटा, इलाज के दौरान बेटे की मौत

मवेशी द्वारा राशन खाने को लेकर दबंगों ने मां बेटे को पीटने का मामला सामने आया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..

बाराबंकी: बाराबंकी में राशन को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पीड़ित की मां ने बताया कि वह सोमवार को कोटेदार के यहां से राशन लेकर आई थी। जिसके बाद उसे सूखने के लिए घर के बाहर रखा था। मंगलवार को पड़ोसी के मवेशियों ने वह अनाज खा लिया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने पड़ोसी से शिकायत की। जिससे नाराज होकर आरोपी ने बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  शाम को बुजुर्ग महिला का बेटा मजदूरी करके वापस लौटा। जिसके बाद बुजुर्ग मां ने अपने बेटे को घटना की जानकारी दी। वह पड़ोसी के पास इस बारे में बात करने के लिए पहुंचा। जिससे दोनों में विवाद हो गया। आक्रोशित पड़ोसी ने व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद परिजनों ने उसे फतेहपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला 

फतेहपुर कस्बे के नालापार दक्षिणी मोहल्ले में रहने वाली 85 वर्षीय तेहरून निशा अपने बेटे निजामुद्दीन (45) के साथ रहती थीं। सोमवार को तेहरून निशा सरकारी राशन की दुकान से अनाज लाई थीं। उन्होंने इसे घर के सामने सूखने के लिए रखा था। मंगलवार को पड़ोसी लियाकत के मवेशियों ने वह अनाज खा लिया। जब तेहरून निशा ने इसका विरोध किया तो लियाकत ने उनकी पिटाई कर दी।

लाठी-डंडों से निजामुद्दीन पर हमला

शाम को मजदूरी से लौटे निजामुद्दीन को जब मां ने घटना की जानकारी दी, तो वह लियाकत से इस बारे में बात करने गए। दोनों के बीच विवाद हुआ और लियाकत ने लाठी-डंडों से निजामुद्दीन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल निजामुद्दीन को एम्बुलेंस से फतेहपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पूरी रात चले इलाज के बाद बुधवार सुबह करीब 5 बजे उनकी मौत हो गई।

शिकायत पर मुकदमा दर्ज

कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक की करीब 20 साल पहले शादी हुई थी। उनकी 10 वर्षीय बेटी और पत्नी अलग होकर मायके में रहती हैं।

 

Location : 

Published :