

एक मकान में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए युवती के प्रेमी व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुये देवा कोतवाली में तहरीर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के कस्बा देवा स्थित एक मकान में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए युवती के प्रेमी व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुये देवा कोतवाली में तहरीर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका! त्रिकोणीय T20I सीरीज से बाहर हुआ ‘सुपरमैन’, जिम्बाब्वे का टिकट कैंसिल
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलरिहा निवासी युवती (28) का प्रेम प्रंसग देवा के सलारपुर गांव निवासी अमित कुमार गौतम से चल रहा था। युवती के पिता ने बताया कि अमित शादीशुदा था और वह दो बच्चों का पिता है। आरोप है कि अमित ने बेटी को अविवाहित होने का वादा कर उसे फरेब के जाल में फंसा लिया और फिर उससे संम्बन्ध स्थापित कर गर्भवती कर दिया। दबाव देने पर आरोपित ने चार माह बाद बेटी से कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद अमित का व्यवहार बदल गया ।
जैदपुर का छोटा इमामबाड़ा बना नई पहचान, रोशनी और रंगों में नहाया ऐतिहासिक स्थल
मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश
वह गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा। जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पिता का कहना है कि सीमा का शव कस्बे की पुरानी यूनियन बैंक के पास किराए के मकान में फंदे से लटका मिला लेकिन सीमा के परिजनों इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए सीधे तौर पर हत्या की आशंका जताई। आरोप है कि अमित कुमार गौतम, उसके पिता बंशीलाल, मां और पहली पत्नी ने मिलकर सीमा की हत्या की और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करते हुए फंदे से लटका दिया। कोतवाली देवा के अतिरिक्त निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के पिता महेंद्र कुमार ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।