Barabanki News: तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आई बाइक, ऐसे टला बड़ा रेल हादसा

बंकी रेलवे क्रॉसिंग स्पेशल गेट नंबर 177 पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लखनऊ से पाटलिपुत्र जा रही ट्रेन संख्या 15034 डाउन जैसे ही क्रॉसिंग के पास पहुंची, उसी दौरान एक युवक अपनी मोटरसाइकिल लेकर पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 November 2025, 2:15 PM IST

Barabanki: बाराबंकी जंक्शन के पास बंकी रेलवे क्रॉसिंग स्पेशल गेट नंबर 177 पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लखनऊ से पाटलिपुत्र जा रही ट्रेन संख्या 15034 डाउन जैसे ही क्रॉसिंग के पास पहुंची, उसी दौरान एक युवक अपनी मोटरसाइकिल लेकर पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच ट्रेन आ गई और तेज रफ्तार बाइक उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल दो टुकड़ों में बंट गई।

एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बाराबंकी जंक्शन के पास बंकी रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक की मोटरसाइकिल अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। तेज रफ्तार ट्रेन से टकराकर मोटरसाइकिल दो टुकड़ों में बंट गई, हालांकि युवक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।

Barabanki News: बाग में युवक का शव मिलने से हड़कंप; गमछे से कसा था गला

जानकारी के अनुसार, लखनऊ से बाराबंकी आ रही एक यात्री ट्रेन बंकी क्रॉसिंग के पास पहुंच रही थी। उसी दौरान एक युवक रेलवे क्रॉसिंग के नीचे बने रास्ते से अपनी मोटरसाइकिल निकालने का प्रयास कर रहा था।

गनीमत रही कि युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते मोटरसाइकिल छोड़कर किनारे कूदकर अपनी जान बचा ली। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के प्रभाव से रेलवे पॉइंट मोटर भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ट्रेनों के संचालन में कुछ देर बाधा उत्पन्न हुई। गेट जो 10:28 बजे बंद किया गया था, उसे मरम्मत के बाद लगभग 10:50 बजे खोला जा सका। इस दौरान मार्ग बाधित रहने से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

Barabanki News: बाराबंकी से बिहार तक, अविरल सिंह बनेंगे युवा नेतृत्व संगठन की नई ताकत

स्थानीय लोगों ने बताया कि बंकी रेलवे क्रॉसिंग अक्सर घंटों बंद रहती है। जिसके चलते क्रॉसिंग के नीचे से लोग अक्सर बाइक और साइकिल लेकर गुजरते हैं, जो अत्यंत खतरनाक है। लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि यहां मजबूत बैरिकेडिंग या सुरक्षा गेट लगाया जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका को टाला जा सके।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 9 November 2025, 2:15 PM IST