

बाराबंकी में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मोबाइल धमाका हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अस्पताल में मोबाइल ब्लास्ट
बाराबंकी: जनपद में शनिवार को अस्पताल परिसर में एक मोबाइल फटने से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। गनीमत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाराबंकी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की सुबह अचानक उठे धुएं और तेज आवाज ने मरीजों और उनके तीमारदारों को हक्का-बक्का कर दिया। वार्ड में कुछ ही पलों में अफरातफरी मच गई। अस्पताल का माहौल कुछ देर के लिए डर और दहशत में बदल गया। दरअसल बाराबंकी के उज्जवल नगर निवासी अवनीश पाल बाइक से लखनऊ जा रहे थे, तभी रास्ते में एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ। इलाज के दौरान उनकी जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक धुआं छोड़ने लगा। कुछ ही सेकंड में मोबाइल तेज आवाज के साथ फट गया और आग लग गई। जलता मोबाइल देख वार्ड में मौजूद मरीजों में भगदड़ मच गई। स्थिति को देखकर अस्पताल कर्मचारियों ने तुरंत फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई अन्य घायल नहीं हुआ, लेकिन अवनीश का मोबाइल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल हादसे में पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका था। आशंका जताई जा रही है कि डैमेज मोबाइल के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ और उसमें आग लग गई।
इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान अवनीश की जेब में रखे मोबाइल से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ सेकंड बाद फोन में विस्फोट हुआ और आग लग गई। इस घटना से वार्ड में मौजूद मरीज और तीमारदार घबरा गए।
अस्पताल कर्मचारियों ने तत्काल फायर सिलेंडर से आग बुझाई। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। मोटोरोला कंपनी का यह मोबाइल एक्सीडेंट में पहले से क्षतिग्रस्त था। माना जा रहा है कि डैमेज फोन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
फिलहाल मोबाइल में धमाका होने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मची थी। जब आग पर काबू पाया गया और लोगों को मोबाइल के जलने की जानकारी मिली तब लोगों ने राहत की सांस ली।