

बाराबंकी में तीन बच्चों की मां का प्रेमी के संग फरार होने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक छवि
बाराबंकी: जनपद में तीन बच्चों की मां का प्रेमी के संग फरार होने का मामला सामने आया है। अब पत्नी की तलाश में पति दर-दर भटक रहा है। पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर दी है और पुलिस पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है।
असन्द्रा कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां अचानक घर से लापता हो गई। बाद में पता चला कि उसे सुनील कुमार पासवान नामक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी 11 जून को बिना कुछ बताए घर से लापता हो गई। पति ने काफी तलाश की और थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में पता चला कि उसकी पत्नी सुनील कुमार पासवान के साथ चली गई है। बताया जा रहा है कि सुनील के साथ महिला का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसके बाद वह प्रेमी संग फरार हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपित की गिरफ्तारी और विवाहिता की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और जल्द ही दोनों को बरामद करने की कोशिश कर रही है। पति ने आरोप लगाया है कि सुनील कुमार पासवान ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।फिलहाल 3 बच्चों की मां के प्रेमी के संग फरार होने को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं है।