हिंदी
डीएम शशांक त्रिपाठी ने छठ पर्व की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर सुरक्षा, सफाई, प्रकाश और महिलाओं की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस और अन्य विभागों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
डीएम ने छठ पर्व की तैयारियों का लिया जायजा
Barabanki: जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील स्थित करोनी घाघरा घाट में आगामी छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम सिरौलीगौसपुर, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि इस घाट पर प्रतिवर्ष लगभग 3000 श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं।
जिलाधिकारी ने छठ पर्व के सुचारू आयोजन हेतु घाटों पर व्यापक तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल करोनी घाट ही नहीं, बल्कि जनपद के सभी छठ घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और महिलाओं के लिए पृथक चेंजिंग रूम की व्यवस्था समय से पूरी की जाए। डीएम ने फिसलन से बचाव और नदी तटों तक सुरक्षित मार्ग बनाने पर विशेष जोर दिया।
बाराबंकी से बड़ी खबर: सहकारी समिति में खाद वितरण में धांधली का आरोप, किसानों ने किया प्रदर्शन
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि पर्व के दौरान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल और गोताखोर दल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही नदी तटों पर सतत निगरानी रखी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने सभी विभागों को अंतिम तैयारी पूरी करने और स्थल पर व्यवस्थाओं की पुनः जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बाराबंकी में सड़क किनारे मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व श्रद्धा, अनुशासन और लोक आस्था का प्रतीक है। प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक घाट पर पर्याप्त व्यवस्था, साफ-सफाई, प्राथमिक चिकित्सा और पुलिस निगरानी सुनिश्चित की जाए।