Barabanki Crime: महिला से छेड़छाड़ में गया जेल, छुटने पर जबरन शादी का दबाव, पुलिस ने मामला किया दर्ज

बारावांकी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है पहले महिला से छेड़छाड़ करने पर जेल गया युवक जेल से छुटने पर शादी का दबाव बना रहा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 June 2025, 5:35 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: महिला से छेड़छाड़, जबरन परेशान करने के मामले में जेल गया युवक जैसे ही जमानत पर छूटा, उसने फिर वही हरकतें शुरु कर दीं। अब वह महिला पर उससे शादी करने का दबाव बना रहा। धमकी यह कि मुकदमा वापस न लिया तो बच्चे खतरे में पड़ जाएंगे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने पति और बच्चों के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव में निवास करती है। महिला का आरोप है कि एक युवक, जो उसी इलाके का रहने वाला है, काफी समय से उसे परेशान कर रहा है। आरोपी आए दिन उसके घर में घुसकर वीडियो बनाता व रास्ते में रोककर अश्लील बातें करता है, और मोबाइल पर लगातार कॉल व मैसेज कर धमकियां देता है। यही नहीं, आरोपी महिला पर शादी करने का दबाव भी बना रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया कि उसने 4 नवंबर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें आरोपी को जेल भी हुई थी लेकिन जेल से छूटने के बाद वह और ज्यादा आक्रामक हो गया है। कुछ दिन पहले रात में आरोपी जबरन उसके घर में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर वह गाली-गलौज करता हुआ धमकी देने लगा कि मुकदमा वापस लो वरना बच्चों को जान से मार दूंगा।

आरोप है कि उसका पति मजदूरी के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है, जिससे वह घर पर बच्चों के साथ अकेली रहती है। ऐसे में उसे हमेशा किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पिछले साल परेशान महिला ने शहर कोतवाली पुलिस में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी तो मुकदमा दर्ज हुआ था। तीन माह जेल में रहने के बाद आरोपी ने बाहर आकर अब महिला पर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

महिला का आरोप है कि मुकदमा वापस करने और शादी करने का दबाव बनाते हुए वह अब उसके छोटे बच्चों को मार डालने की धमकी भी दे रहा है। इससे डर कर महिला ने घर से बाहर निकलता तक बंद कर दिया है। शहर कोतवाल आरके राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Location : 

Published :