Banda News: बांदा में आकाशीय बिजली का कहर, 4 मवेशियों की मौत, किसान भी आया चपेट में 

बांदा से दर्दनाक खबर सामने आई बिजली गिरने से 5 भैंस की मौत हो गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 29 May 2025, 6:52 PM IST
google-preferred

बांदा :  उत्तर प्रदेश के बांदा से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां सुबह गुरुवार के दिन के 1 बजे आंधी तूफान और बारिश हुई। ऐसे  में  80 वर्षीय वृद्ध भैंस चरा रहा था इस दौरान  बारिश के साथ अचानक आकाशी बिजली पेड़ में गिर गई,  इससे  4 भैंसों की मौत हो गई। वहीं केशन कुशवाहा पुत्र पंचा बेहोश हो गया।  सूचना मिलने पर  परिजनों  ने आनन-फानन में सीएससी बबेरू ले गये, जहां पर वृद्ध का इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, वहीं पर प्रधान प्रतिनिधि रामप्रताप उर्फ पप्पू सिंह मौके में पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

इस समय बारिश का मौसम  चल रहा है। ऐसे में यूपी के कई जिलों में बिजली गिरने की घटना सामने आ चुकी है। जहां पर कई लोगों की जान चली गई।  वहीं ऐसे में अब बांदा से  खबर सामने आया है जहां बिजली गिरने से 4 भैंस की मौत हो गई। वहीं भैंस चरा रहा व्यक्ति  बेहोश  हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

 यूपी के  इस जिले में भी बिजली गिरने से मौत

बता दें कि इससे पहले गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के करमा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब पति-पत्नी अपने आठ महीने के मासूम बेटे के साथ बाइक पर ससुराल से लौट रहे थे। घर लौटते समय जैसे ही वे मुख्य मार्ग से अपने गांव के संपर्क मार्ग पर मुड़े, अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमान से बिजली गिरी और तीनों की चपेट में आ गए। घटना के बाद तीनों सड़क पर गिर पड़े और अचेत हो गए।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को तत्काल दिलदारनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने रविशंकर, उनकी पत्नी सरोज और बेटे अंकुश को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार में कोहराम मच गया और सभी की आंखें नम हो गईं।

Location : 

Published :