पेड़ से लटका मिला 20 वर्षीय युवक का शव, हत्या या आत्महत्या?

थाना लालिया थाना क्षेत्र के एक गांव में गुजरात से मजदूरी कर लौटे एक युवक का शव बबूल के पेड़ पर लटकता मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 July 2025, 8:51 PM IST
google-preferred

Balrampur News: थाना लालिया क्षेत्र के अमहवा गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बबूल के पेड़ से 20 वर्षीय युवक का शव लटकता हुआ पाया गया। मृतक युवक की पहचान मंगल यादव के रूप में हुई, जो चार महीने बाद गुजरात से अपने घर लौटा था। इस रहस्यमय घटनाक्रम के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगल यादव गुजरात में मजदूरी का काम करता था और बीते रविवार को लगभग चार माह बाद वह अपने गांव वापस लौटा था। रविवार की रात, मंगल ने अपने परिवार के सदस्यों को यह कहकर घर से बाहर जाने की अनुमति मांगी कि वह टहलने जा रहा है। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

शुक्रवार की सुबह शौच जाने वालों ने पेड़ से लटकता शव देखा

सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए खेतों की तरफ गए तो उन्होंने गांव के दक्षिण दिशा स्थित एक बबूल के पेड़ से शव लटकता हुआ देखा। इस जानकारी के साथ ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान मंगल यादव के रूप में की, जिसे उसके पिता रामनरेश यादव ने पुष्टि की।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की

प्रधान अतिकुर्रहमान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की अनहोनी या साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है।

हत्या या आत्महत्या? इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म

मृतक के शव के बबूल के पेड़ से लटकते पाए जाने से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग यह कयास लगा रहे हैं कि कहीं यह आत्महत्या तो नहीं है, जबकि कुछ लोग इसे हत्या का मामला मान रहे हैं। चूंकि मंगल यादव के घर से बाहर जाने के बाद उसकी कोई खबर नहीं आई थी, और शव पेड़ से लटका हुआ मिला, तो यह घटना रहस्यमयी बन गई है।

पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया और आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का, लेकिन मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मंगल यादव के परिवार के लोग भी इस घटना को लेकर बेहद स्तब्ध हैं और उनका कहना है कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में यह घटना संदेहास्पद बनती है।

Location : 

Published :