Balrampur News: नगर पालिका स्मार्ट सिटी के लिए बैठक कर बनी रणनीति, पढ़ें पूरी खबर

बलरामपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने के लिए कार्यों व परियोजनाओं की समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 16 May 2025, 6:10 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: बलरामपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने के लिए कार्यों व परियोजनाओं की समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका बलरामपुर डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पालिका बलरामपुर को स्मार्ट सिटी की सौगात दिया गया हैं।

डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक

नगर पालिका बलरामपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने के लिए डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू उपस्थित रहें।डीएम ने स्मार्ट सिटी के तहत नगर पालिका सीमा के सभी मुख्य मार्ग को फोर लेन किए जाने हेतु प्रस्ताव, इनर रिंग रोड का प्रस्ताव शासन में भेजे जाने का निर्देश अधिशाषी अभियंता एनएच व पीडब्ल्यूडी को दिया। साथ ही प्रस्ताव की प्रभावी पैरवी का निर्देश भी दिया। झारखंडी महादेव मंदिर रेलवे क्रॉसिंग, बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज अथवा अंडरपास बनाए जाने के संबंध में भी प्रस्ताव भेजे जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े सभी विभाग

स्मार्ट सिटी के तहत प्रथम चरण में मुख्य मार्ग के सभी विद्युत तारों को हटवाते हुए अंडरग्राउंड किया जायेगा एवं चौराहों पर लगे ट्रांसफॉर्मर को हटाया जाएगा। एसटीपी योजना से सभी वार्डो को आच्छादित किया जाएगा।डीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जनपद के सभी पार्कों को स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों से जुड़ी विशेषताओं पर विकसित किया जाएगा, सभी चौराहों का भी सौंदरीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जाएगा। बैठक में डीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े सभी विभाग विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए कहा कि समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, समस्त एसडीएम , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी , अधिशासी अभियंता जल निगम , अधिशासी अभियंता विद्युत व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Balrampur News: अहिल्या बाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Haridwar News : कॉर्बेट पार्क की बुकिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा, कई पर लटकी कार्रवाई की तलवार! जानिए पूरा मामला

Kannauj News: बिजली बिल वसूली के नाम पर लाइनमैन की पिटाई, विभाग ने की कार्रवाई की मांग

 

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 16 May 2025, 6:10 PM IST