Balrampur News: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बाद खिली गुनगुनी धूप, जनजीवन को मिली बड़ी राहत

हालांकि धूप निकलने से दिन में राहत है, लेकिन प्रशासन ने रात के बढ़ते दबाव को देखते हुए अलाव की व्यवस्था जारी रखने के निर्देश दिए हैं। धूप निकलने का असर बाजारों पर भी साफ दिखाई दिया। ठंड के कारण पिछले दिनों सन्नाटे में डूबे रहने वाले मेजर चौराहा, वीर विनय चौराहा और नई बाजार जैसे इलाकों में आज खासी भीड़ देखी गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 25 December 2025, 6:31 PM IST

Balrampur: उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में स्थित बलरामपुर जिले में पिछले कई दिनों से जारी भीषण ठंड और घने कोहरे के सितम के बाद आज मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। जिले में कई दिनों के लंबे इंतजार के बाद आज सुबह से ही भगवान सूर्य के दर्शन हुए, जिससे कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे लोगों ने राहत की सांस ली।

सुबह करीब 10 बजे के बाद जैसे ही कोहरे की चादर छंटी और चटक धूप निकली, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। मोहल्लों में लोग छतों पर लोग धूप का आनंद लेते देखे गए। विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह धूप किसी वरदान से कम नहीं रही। पिछले एक सप्ताह से लगातार गिरते पारे और बर्फीली हवाओं के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त था, जिस पर आज विराम लगा।

Balrampur Crime: मामूली विवाद में युवक की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचा

धूप निकलने का असर बाजारों पर भी साफ दिखाई दिया। ठंड के कारण पिछले दिनों सन्नाटे में डूबे रहने वाले मेजर चौराहा, वीर विनय चौराहा और नई बाजार जैसे इलाकों में आज खासी भीड़ देखी गई।

ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग भी मौसम साफ होने के बाद खरीदारी करते नजर आए। दुकानदारों का कहना है कि धूप निकलने से व्यापार में भी तेजी आई है।

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यह धूप फसलों, विशेषकर गेहूं और सरसों के लिए काफी फायदेमंद है। लगातार कोहरे और नमी के कारण फसलों में रोग लगने का डर सता रहा था, लेकिन धूप खिलने से पौधों को नई ऊर्जा मिलेगी।

Balrampur: पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर कानूनी शिकंजा, कोर्ट में फर्जीवाड़े से बढ़ीं मुश्किलें

हालांकि धूप निकलने से दिन में राहत है, लेकिन प्रशासन ने रात के बढ़ते दबाव को देखते हुए अलाव की व्यवस्था जारी रखने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शाम होते ही ठंड से बचाव के उपाय करें, क्योंकि सूरज ढलने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना बनी रहती है।

 

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 25 December 2025, 6:31 PM IST