Ballia News: कोचिंग संचालक ने चाकू से हमला कर दो युवकों को किया घायल, मचा हड़कंप

बलिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बांसडीहरोड थाना के रोहुआ गांव में शुक्रवार को गांव के युवकों के बीच मारपीट के दौरान एक युवक ने दो युवकों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

Updated : 26 July 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बांसडीहरोड थाना के रोहुआ गांव में शुक्रवार को गांव के युवकों के बीच मारपीट के दौरान एक युवक ने दो युवकों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मौके पर अफ़रा तफरी मच गई और हमलावर वहां से भाग गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। वही पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चेतावनी, वोटर लिस्ट घोटाले पर भी फूटा गुस्सा; जानिए क्या कहा?

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार गांव में रोहुआ चट्टी व पुलिस चौकी के बीच एक कोचिंग संस्थान संचालित होता है। उस कोचिंग में आने वाले छात्रों द्वारा पड़ोस के गोलू यादव की जमीन में साइकिल आदि खड़ी कर दी जाती थी। इसको लेकर गोलू द्वारा अक्सर विरोध जताया जाता था। जबकि गोलू के विरोध को लेकर कोचिंग चलाने वाले का पुत्र शुभम गोंड़ इस बात पर काफी आक्रोशित होता था। यह विवाद महीनों से चला आ रहा था। शुक्रवार को एक बार फिर गोलू ने अपने गांव के दोस्त हर्ष सिंह के साथ कोचिंग पर आकर अपनी जमीन पर खड़ी साइकिल आदि को हटाने की बात कही। इसी बात को लेकर उनकी शुभम गोंड़ से कहासुनी हो गई। वहां खड़े शुभम के दोस्त हैप्पी सिंह ने मामले में हस्तक्षेप किया तो दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी।

दोनों पक्षों में आपसी रंजिश

इसी हाथापाई के बीच आक्रोशित शुभम ने अचानक चाकू से गोलू व हर्ष पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू किया तो मौके पर भगदड़ मच गई। चाकू का वार हर्ष के सीने के बगल व आंख के पास जा लगी। वहीं गोलू की पीठ में चाकू से गहरा जख्म होने से वह भी लहूलुहान हो गया। इसी दौरान आस पास के लोगों के शोर मचाने पर हमलावर घटनास्थल से भाग निकले। जबकि घायलों को उनके परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस पास के लोगों से पूछताछ की। इस बाबत थानाध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी रंजिश के कारण घटना कारित हुई है। मामले में आवश्यक कारवाई जा रही है।

मालदीव में PM मोदी का चौंकाने वाला ऐलान! 5,000 करोड़ की मदद के पीछे क्या है भारत की रणनीति?

 

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 25 July 2025, 8:10 PM IST