Bahraich News: थाना समाधान दिवस का जायजा लेने खैरीघाट पहुंची डीएम व एसपी, दिये ये निर्देश

बहराइच से खबर सामने आई है। खैरीघाट में आयोजित समाधान दिवस का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पहुंचे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 14 June 2025, 8:24 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से खबर सामने आई है। शासन की मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों की कड़ी में थाना खैरीघाट में आयोजित समाधान दिवस का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद के साथ थाना खैरीघाट पहुंचकर कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक  थाना समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि बेनामी ज़मीन, चकमार्ग के विवाद व पटाई, पैमाईश कराने, आबादी की ज़मीन में निर्माण सम्बन्धी विवाद, सरकारी भूमि, कुएं आदि पर कब्जे तथा रास्ते व भूमि से सम्बन्धित अन्य प्रकार के विवादों से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्रों में राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जाकर तत्काल कार्यवाही करे तथा आम जनमानस को विभिन्न विभागों की लाभपरक योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों का यथासंभव न्यूनतम समय में निस्तारण करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें।

समस्याओं के निस्तारण के सम्बंध में निर्देशित 

जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार व लेखपालों को निर्देश दिया गया कि गांवों में जाकर अंश निर्धारण से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करायें। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहें ताकि अन्य प्रकार की दूसरी समस्याओं का भी प्रभावी ढंग से समाधान हो सके। इस दौरान डीएम व एसपी ने अधिकारियों के पास आने वाली शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण के सम्बंध में निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी क्षेत्र में निकलकर समस्याओं का भौतिक निरीक्षण करते हुए त्वरित समाधान के उद्देश्य से कार्य करें। जिससे थाना समाधान दिवसों में फरियादियों की संख्या में निश्चित ही कमी आयेगी और यही अधिकारियों की कुशल कार्यशैली का प्रमाण होगा।

विधान परिषद समिति के सभापति बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, पढ़ें पूरी खबर  

Barabanki News: रफ्तार से नहीं, कूड़े से घायल हो रहे लोग; बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला

 

Location : 
  • Bahraich

Published : 
  • 14 June 2025, 8:24 PM IST