

उत्तर प्रदेश के बहराइच से घटना सामने आई है। यहां दहेज के लिए बीच शादी में ही जमकर मारपीट होने लगी। ऐसे में पांच लोग घायल हो गए। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से घटना सामने आई है। यहां दहेज के लिए बीच शादी में ही जमकर मारपीट होने लगी। ऐसे में पांच लोग घायल हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, देहात कोतवाली क्षेत्र के टिकोरा गांव में दहेज को लेकर जमकर बवाल हुआ।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि देहात कोतवाली क्षेत्र के टिकोरा गांव में एक शादी समारोह उस समय दुखद घटना में बदल गया जब वर-वधू पक्ष के बीच दहेज को लेकर विवाद हो गया। नन्हे चौहान की पुत्री की शादी नानपारा कोतवाली क्षेत्र निवासी छोटेलाल के बेटे करण के साथ तय हुई थी। मंगलवार की रात बारात के आगमन पर अचानक दोनों पक्षों के बीच तनातनी शुरू हो गई।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि लड़के वालों ने कम जेवर लाए हैं। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते लाठी-डंडों की मारपीट में तब्दील हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हो गए। विवाद यहीं नहीं थमा। लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि द्वार पूजा के समय फोटो खींचने को लेकर भी विवाद बढ़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद दोनों परिवारों ने शादी से इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। टिकोरा मोड़ चौकी इंचार्ज के अनुसार दोनों पक्षों से शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच जारी है। उत्तर प्रदेश में आज भी दहेज को लेकर शर्मनाक घटनाएं सामने आती रहती हैं। कहीं दहेज के लिए महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है तो कहीं महिला की हत्या भी कर देते हैं। अब तो ऐसा हो गया है कि शादी के ही बीच ही दहेज का हिसाब होने लगता है।
Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में साजिश का बड़ा खुलासा! सामने आई हत्याकांड की सच्चाई