Starlink: भारत में जल्द शुरू होगी एलन मस्क की इंटरनेट सेवा, जानिए कीमत, प्लान और लॉन्चिंग से जुड़ी खास बातें

एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक जल्द ही भारत में लॉन्च हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में जानिए इसके प्लान और कीमत के बारे में

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 June 2025, 6:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एलन मस्क की कंपनी SpaceX द्वारा संचालित उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा Starlink भारत में जल्द ही लॉन्च की जा रही है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) से Starlink को GMPCS (ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन सैटेलाइट) लाइसेंस मिल चुका है, जिससे इसके भारत में संचालन का रास्ता साफ हो गया है।

Starlink सेटअप किट की कीमत और सुविधाएं

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, Starlink की स्टैंडर्ड सेटअप किट की कीमत लगभग ₹33,000 होगी। यह किट खासतौर पर रेजिडेंशियल उपयोगकर्ताओं के लिए तैयार की गई है और इसमें कई जरूरी उपकरण शामिल होंगे:

  • Starlink डिश
  • किकस्टैंड
  • Gen 3 वाई-फाई राउटर
  • Starlink केबल
  • एसी केबल
  • पावर सप्लाई केबल
Elon Musk

एलन मस्क (सोर्स-इंटरनेट)

इंटरनेट प्लान्स और मासिक शुल्क

Starlink की अनलिमिटेड डेटा प्लान्स की कीमत ₹3,000 से ₹4,200 प्रति माह के बीच हो सकती है। हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी $10 (लगभग ₹850) प्रति माह का बेहद किफायती प्लान भी पेश कर सकती है, लेकिन अब यह स्पष्ट हो रहा है कि कम कीमत वाले प्लान्स में डेटा की सीमा तय हो सकती है।

Jio और Airtel से रणनीतिक साझेदारी

Starlink ने भारत की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों Reliance Jio और Airtel के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी हार्डवेयर की बिक्री और नेटवर्क विस्तार में मदद करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, Jio और Airtel के रिटेल स्टोर्स पर Starlink की सेटअप किट उपलब्ध हो सकती है, जिससे ग्राहकों को यह उत्पाद आसानी से मिल सकेगा।

इसके अलावा, भारत के दुर्गम और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के लिए Starlink का Low Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क अहम भूमिका निभाएगा। इससे उन इलाकों में भी तेज इंटरनेट सेवा पहुंचाई जा सकेगी, जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क स्थापित करना कठिन है।

ग्रामीण भारत को मिल सकता है बड़ा फायदा

Starlink की सेवा उन क्षेत्रों के लिए खास फायदेमंद साबित हो सकती है जहां अब तक इंटरनेट की सुविधाएं सीमित हैं। यह पहल डिजिटल इंडिया को गति दे सकती है और ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा दे सकती है।

Location : 

Published :