मस्क नहीं, अब लैरी एलिसन हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें उनके बैंक में कितना पैसा

Oracle के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी के बाद लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। एक ही दिन में उनकी संपत्ति 101 अरब डॉलर बढ़कर 393 अरब डॉलर हो गई है। कंपनी ने AI और क्लाउड बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 September 2025, 2:53 AM IST
google-preferred

New Delhi: अमेरिका के दिग्गज टेक उद्यमी और Oracle Corporation के को-फाउंडर लैरी एलिसन (Larry Ellison) ने इतिहास रचते हुए पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने इस दौड़ में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ दिया है।

इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह बनी है Oracle के शेयरों में जबरदस्त तेजी, जो एक ही दिन में 40% तक चढ़ गए। यह बढ़ोतरी कंपनी की बेहतरीन तिमाही कमाई और AI व क्लाउड बिजनेस में रिकॉर्ड ग्रोथ के कारण हुई है।

मस्क नहीं, अब लैरी एलिसन हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें उनके बैंक में कितना पैसा

नेटवर्थ में रिकॉर्ड तोड़ उछाल

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, बुधवार सुबह 10:10 (न्यूयॉर्क समय) तक एलिसन की नेटवर्थ में 101 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जो बढ़कर 393 अरब डॉलर हो गई। दूसरी ओर, मस्क की संपत्ति गिरकर 385 अरब डॉलर रह गई। यह अब तक की सबसे बड़ी एक दिन की संपत्ति वृद्धि मानी जा रही है। इससे पहले दिसंबर 2023 में एलन मस्क की नेटवर्थ एक दिन में 63 अरब डॉलर बढ़ी थी।

Oracle की कमाई और AI स्ट्रैटेजी ने किया कमाल

Oracle ने अपनी Q1 तिमाही रिपोर्ट में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए। कंपनी का कुल राजस्व 14.9 अरब डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 12% ज्यादा है। इसमें अकेले क्लाउड बिजनेस से ही 7.2 अरब डॉलर की आमदनी हुई, जो 28% की वृद्धि को दर्शाता है। Oracle ने बताया कि उसके रिमेनिंग परफॉर्मेंस ऑब्लिगेशंस (RPO) 359% बढ़कर 455 अरब डॉलर तक पहुंच गए हैं, जो भविष्य की मांग और कंपनी के प्रति भरोसे को दर्शाता है।

UPSC गुरु अवध ओझा बोले- अखिलेश की शिक्षा नीति बेहतरीन, अब करूंगा सपा के लिए प्रचार

स्टॉक में जबरदस्त तेजी

Oracle के इस प्रदर्शन से वॉल स्ट्रीट में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है।  ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने कंपनी का टारगेट प्राइस 270 डॉलर से बढ़ाकर 360 डॉलर कर दिया है और 'खरीदें' (Buy) रेटिंग बनाए रखी है। Oracle का स्टॉक 2025 में अब तक 101% बढ़ चुका है और पिछले 5 वर्षों में 487.54% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 93.07 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।

AI पर बड़ा दांव: Oracle AI Database

कंपनी की अर्निंग कॉल में एलिसन ने कहा, "AI सब कुछ बदल देता है।" उन्होंने बताया कि Google, Amazon और Microsoft जैसे भागीदारों से कंपनी को 1,529% ज्यादा मल्टीक्लाउड डेटाबेस रेवेन्यू मिला है। साथ ही उन्होंने Oracle AI Database लॉन्च करने का ऐलान किया, जिससे अब ग्राहक Gemini, ChatGPT और Grok जैसे बड़े भाषा मॉडल सीधे Oracle सिस्टम्स पर चला सकेंगे।

Location :