बागापार चौकी प्रभारी सस्पेंड, बरगदवा थानेदार से हटे दारोगा अब संभालेंगे चौकी की कमान

जिले के पुलिस प्रशासन में रविवार को एक बड़ा फेरबदल किया गया है। बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 June 2025, 12:40 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के पुलिस प्रशासन में रविवार को एक बड़ा फेरबदल किया गया है। बागापार चौकी प्रभारी अनघ कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने यह कार्रवाई गंभीर आरोपों और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के चलते की है। वहीं बरगदवा थाने के पूर्व प्रभारी अमित सिंह का डिमोशन करते हुए उन्हें अब बागापार चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि चौकी प्रभारी अनघ कुमार के खिलाफ कई गंभीर आरोप मिले हैं। साथ ही, उनकी कार्यशैली में भारी लापरवाही भी सामने आई है। यही नहीं, विभागीय नियमों और अनुशासन की अवहेलना की शिकायतें भी मिली थीं। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने स्पष्ट किया कि महकमे में अनुशासनहीनता और लापरवाही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस विभाग को जनता की सेवा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए। ऐसे में जो अधिकारी इस दायित्व को गंभीरता से नहीं निभाते, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी है।

इधर, बरगदवा थाने में तैनात रहे अमित सिंह को भी शिकायतों के आधार पर थाने से हटाकर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि उन पर लगे आरोप इतने गंभीर नहीं थे, इसलिए उन्हें डिमोट कर नई जिम्मेदारी दी गई है।

इस कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे में हलचल है और इसे एसपी की सख्त कार्यशैली और पारदर्शिता का परिणाम माना जा रहा है। जिले में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। अब देखना होगा कि नए चौकी प्रभारी अमित सिंह किस तरह से अपने कार्यक्षेत्र में अनुशासन और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाते हैं।

पूरे जिले में चर्चा का विषय

यह घटनाक्रम पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, और पुलिस विभाग को इससे एक स्पष्ट संदेश गया है कि लापरवाही या अनुशासनहीनता पर अब कोई समझौता नहीं होगा।

Location : 

Published :