

जिला अस्पताल के पेईंग वार्ड में चिलचिलाती गर्मी से मरीज और तीमारदारों का बुरा हाल है। दरअसल पेईंग वार्ड में पंखे न चलने से मरीज गर्मी में तड़प रहे हैं।
अस्पताल के पंखे जाम
Badaun: जिला अस्पताल के पेईंग वार्ड में चिलचिलाती गर्मी से मरीज और तीमारदारों का बुरा हाल है। दरअसल पेईंग वार्ड में पंखे न चलने से मरीज गर्मी में तड़फ रहे हैं। पंखे न चलने से मरीजों और तीमारदारों को मच्छर भी काट रहे हैं। इससे बचाव के लिए एक मरीज तो घर से पंखा लेकर आया है।
जानकारी के अनुसार लाइट होने के बावजूद भी पंखे नही चल रहे हैं। मरीजों के तीमारदारों ने अपने हाथों में हाथ वाला पंखा ले रखा है।
कई मरीज अस्पताल वार्ड से बाहर निकल कर आराम और राहत भरी सांस लेने को मजबूर हैं।
अस्पताल में गर्मी से तड़पते तीमारदार
जबकि जिला अस्पताल में तीन तीन इलेक्ट्रीशियन कर्मी मौजूद होने के बावजूद भी इलेक्ट्रिशियन की लापरवाही के चलते मरीज उमस भरी गर्मी में वार्ड में जीनों को मजबूर हैं।