आगरा पहुंचे आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष: चंद्रशेखर आजाद बोले- अब सत्ता को बदलने का समय है, पीएम मोदी पर साधा निशाना

चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया कि 70 से 80 प्रतिशत विधानसभाओं में हमारा संगठन बन चुका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 May 2025, 8:05 PM IST
google-preferred

आगरा: नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रविवार को आगरा पहुंच। जहां उन्होंने एक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती, राजनीति की दिशा और सत्ता की ज़रूरत जैसे अहम मुद्दों पर विचार साझा किए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ाद समाज पार्टी अब प्रदेश की सभी विधानसभाओं में मजबूती से खड़ी हो रही है। उन्होंने दावा किया कि 70 से 80 प्रतिशत विधानसभाओं में हमारा संगठन बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता की भूख हमारे समाज में बीते 15 वर्षों से ठंडी पड़ी थी, लेकिन अब समय आ गया है कि हम उसे फिर से जगाएं। जब तक राजकाज में भागीदारी नहीं मिलेगी। तब तक समाज की तरक्की संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से मंडल स्तर पर समीक्षा बैठकें की जा रही हैं। जिससे स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर संगठन को और मजबूत किया जा सके।

पीएम मोदी के बयान पर कड़ा प्रहार

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि “मेरी रगों में सिंदूर बहता है” उस पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “यह पूर्ण रूप से एक राजनीतिक बयान है। पीएम मोदी खुद कभी बॉर्डर पर नहीं गए और न ही लड़ाई लड़ी है। जितने भी जवान देश के लिए शहीद हुए हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

पीएम मोदी को सवालों में घेरा

उन्होंने आगे कहा कि वे “सिर्फ नारों पर विश्वास नहीं करते” और न ही जनता को सिर्फ भाषणों से फायदा मिलता है। “मोदी जी भी अच्छे नारे लगाते हैं, लेकिन क्या उसका लाभ जनता को मिला?” उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और उन्होंने कई राज्यों में सरकारें सिर्फ इसलिए बदली हैं क्योंकि सत्ता में बैठे लोग जनहित में काम नहीं कर रहे थे।

राजनीति को लेकर दिया स्पष्ट संदेश

सम्मेलन के अंत में चंद्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समाज के हक के लिए संगठित रहें और राजनीतिक भागीदारी को अपनी प्राथमिकता बनाएं। उन्होंने कहा कि परिवर्तन केवल नारों से नहीं, बल्कि संघर्ष और भागीदारी से आएगा।

भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ता

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आगरा और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचे। सम्मेलन में युवाओं, वकीलों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी भी देखने को मिली। चंद्रशेखर आजाद की बातें सुनकर कई युवा उत्साहित नजर आए और उन्हें बदलाव का प्रतीक बताया।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 25 May 2025, 8:05 PM IST