

अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही
अयोध्या : अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग की इंजेक्शन के ओवरडोज से मौत हो गई। परिजनों ने वार्ड बॉय और स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लिया है। जिसके बाद आरोपी वार्ड बॉय और स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। खबर के मुताबिक, अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रजौरा गांव निवासी बुजुर्ग नरेंद्र बहादुर को बीपी और शुगर की समस्या थी, जिसके बाद उनकी बेटियां अपने पिता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आईं।
बुजुर्ग की हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा था। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान बुजुर्ग को इंजेक्शन का ओवरडोज दे दिया गया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने इस मामले का संज्ञान लिया है। लापरवाही पाए जाने पर वार्ड ब्वॉय अखिलेश और संबंधित स्टाफ नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डॉ ने आश्वासन दिया कि घटना की जांच की जा रही है। अगर इस मामले में किसी और की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बुजुर्ग की बेटियों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी बात सीएम योगी तक नहीं पहुंच जाती, हम अपने पिता का शव घर नहीं ले जाएंगे। वही अब देखने वाली बात यह है कि, आखिर यह मामला आगे क्या रूप लेता है।