Ayodhaya News:  10 मई को अयोध्या पहुंचेंगे CM  योगी, पढ़ें पूरी खबर 

अयोध्या  से खबर सामने आई है,यहां 10 मई को प्रदेश के सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 May 2025, 4:11 PM IST
google-preferred

अयोध्या:  अयोध्या  से खबर सामने आई है,यहां 10 मई को प्रदेश के सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं। इस दिन सीएम अयोध्या धाम के हनुमान कुंड स्थित ऐतिहासिक संत गुरु रविदास मंदिर में कार्यक्रम मे शामिल होंगे। संत गुरु रविदास सत्संग भवन का लोकार्पण करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यूपी पीसीएल के द्वारा करीब 1 करोड़ 15 लाख की लगात से बना रविदास सत्संग भवन का सीएम लोकार्पण करेंगे।

 सत्संग भवन का लोकार्पण

दरअसल सीएम दोपहर 3 बजे अयोध्या धाम पहुंचेंगे।कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की पूरी कर ली गईं हैं। वही संत गुरु रविदास मंदिर के महंत बनवारीपति ब्रह्मचारी ने बताया कि 10 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ सत्संग भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम से पहले कम मंदिर में रविदास की प्रतिमा पर पूजन अर्चन करेंगे ,उसके बाद मंदिर के प्रांगण में गुरु रविदास,भगवान बुद्ध और डॉ अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी करेंगे। फिर उसके पश्चात सत्संग भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम के दौरान मंच पर सीएम लोगों को संबोधित करेंगे।

सत्संग भवन एक करोड़ 15 लाख की लागत

इस कार्यक्रम में तमाम संत महंत के साथ विशिष्ट जन मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सत्संग भवन एक करोड़ 15 लाख की लागत से बनाया गया है।भवन बनाने में लगभग 1 वर्ष लगे है। जिसमें हजारों लोग बैठकर सत्संग सुन सकते हैं।बता दे कि सीएम योगी के दौरे को लेकर चल रहीं तैयारियों को डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने निरीक्षण किया।इस मौक़े पर एडीएम सिटी सलिल पटेल एसपी सिटी मधुबन सिंह, आरएम अयोध्या. महंत रामानुज शरण और भाजपा नेता अवधेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

अयोध्या से दूसरी खबर

भाजपा संगठन की बैठक करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह अयोध्या पहुंचे। जहां सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर कहा अपनी पार्टी व उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से मैं भारतीय सेना का सम्मान करता हूं,, जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकवादियों को चुन चुन कर मारने काम किया है वह ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो संकल्प था वह संकल्प हमारी सेना ने पूरा किया है।उन्होंने एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी द्वारा सवाल उठाने पर कहा कांग्रेस हमेशा देश की सेना और देश का अपमान करती रही है, यह जग जाहिर है, पाकिस्तान की एजेंसियां सबको कोमा में है पाकिस्तान में इमरजेंसी घोषित है यह सब जग जाहिर है इसके बाद भी कांग्रेस सवाल उठा रही है।

वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यह लोग जातिवादी परिवारवादी लोग हैं, इनका एजेंडा पीडीए का एजेंडा नहीं है,इनका एजेंडा परिवार के विकास का एजेंडा है।भाजपा के संगठन चुनाव पर प्रदेश अध्यक्ष कहा कि उत्तर प्रदेश के 98 जिला इकाइयों में से 70 जिला इकाइयां घोषित कर दी गई है, 28 जिले का अभी बाकी है, मिल्कीपुर चुनाव के कारण अयोध्या की दोनों इकाइयां रोकी गई थी, शेष दो अयोध्या की और शेष 26 बची हुई है उसमें एक सिद्धार्थनगर में चुनाव की अहर्ता पूरी न होने कारण चुनाव रोका गया था, बहुत जल्द ही विचार विमर्श करके घोषित करेंगे, उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

 

Barabamki News: बाराबंकी में जागरूकता, इन मुद्दो पर हुई बात, पढें पूरी खबर

Barabanki News: अवैध रूप से रह रही थी बांग्लादेशी महिला, फिर जो हुआ..पढ़ें पूरी खबर

 

Location : 

Published :