औरैया बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन, जानें पूरी खबर

औरैया जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज जनपद न्यायालय सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 21 August 2025, 2:44 PM IST
google-preferred

औरैया:  उत्तर प्रदेश के औरैया जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज जनपद न्यायालय सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामय बनाया।

क्या है पूरी खबर

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बार और बेंच एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं, जो मिलकर न्याय प्रक्रिया को सुचारु बनाते हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से पीड़ितों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने की अपील की।

ई-लाइब्रेरी की सुविधा को और बेहतर...

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बार एसोसिएशन के हित में कार्य करने और अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता जताई। महासचिव ने कार्यकारिणी की योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के लिए पुस्तकालय और ई-लाइब्रेरी की सुविधा को और बेहतर किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों ने भी शपथ ली।

Auraiya News: शहर में यातायात सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, रोडवेज बसों पर की ये कार्रवाई

परिणाम 2 अगस्त को घोषित...

मिली जानकारी के मुताबिक,  चुनाव अधिकारी अंकुर अवस्थी ने बताया कि 591 अधिवक्ताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था, और परिणाम 2 अगस्त को घोषित किए गए थे। समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज और आपसी विचार-विमर्श के साथ हुआ, जिसमें अधिवक्ताओं ने न्यायिक प्रक्रिया को और सशक्त बनाया। यह आयोजन औरैया बार एसोसिएशन के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक बना, जो अधिवक्ताओं के बीच एकता और समर्पण को दर्शाता है।

PM और CM को हटाने वाले कानून पर राहुल गांधी भड़के, अमित शाह का हो रहा जमकर विरोध, जानें पूरा मामला

 

Location :