

परिजनों ने जब युवक के खिलाफ विरोध किया। आरोप है कि दबंग युवक और उसके साथियों ने मिलकर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Symbolic Photo
अलीगढ़: अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्बा कौड़ियागंज में बीते दिनों एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक 9 वर्षीय बच्चे के साथ कथित तौर पर एक युवक ने कुकर्म करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनका पुत्र घर के बाहर खेल रहा था। तभी मोहल्ले का ही एक युवक उसे बुलाकर ले गया। कुछ देर बाद बच्चे ने घर आकर रोते हुए परिजनों को यह घटना बताई। परिजनों ने जब युवक के खिलाफ विरोध किया। आरोप है कि दबंग युवक और उसके साथियों ने मिलकर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की। इस मारपीट में पीड़िता घायल हो गई।
एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई
परिजन तत्काल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बच्ची के परिवार का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने साठ गांठ कर कार्रवाई से बचने का प्रयास किया। इससे नाराज परिवार ने अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस से मांगा इंसाफ
पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपी युवक ने उनके बच्चे के साथ गलत काम करने की कोशिश की थी। उन्होंने एसएसपी को दिए गए अपने आवेदन में कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी अलीगढ़ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि उन्होंने थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
एसएसपी ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी
एसएसपी अलीगढ़ ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि न्याय मिलेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने तत्काल एक्शन के आदेश दिए है।