हिंदी
प्रयागराज जंक्शन पर बुधवार रात को मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने एक रेलकर्मी पर राॅड से जोरदार हमला किया और रेलकर्मी को बचाने आए आरपीएफ जवान को भी घायल कर दिया। एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।
प्रयागराज जंक्शन
Prayagraj: प्रयागराज जंक्शन पर बुधवार रात को मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने एक रेलकर्मी पर राॅड से जोरदार हमला किया और रेलकर्मी को बचाने आए आरपीएफ जवान को भी घायल कर दिया। एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। आरपीएफ के जवानों और भीड़ को देखकर व्यक्ति ने प्लेटफाॅर्म पर पूर्वा एक्सप्रेस के सामने छलांग लगाई जिससे कटने के बाद उसकी मौत हुई। इस घटना से रेलकर्मी की भी मौत हो चुकी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आरपीएफ निरीक्षक अमित कुमार मीणा ने कहा है कि, ‘‘बुधवार की रात में विक्षिप्त तरह के व्यक्ति ने रॉड से रेलकर्मी अमित कुमार पटेल पर जोरदार हमला कर दिया और आरपीएफ सिपाही माधव सिंह पर भी हमला कर दिया।’’ उन्होंने आगे कहा कि पुलिस, लोगों और यात्रियों से घिरता देख आरोपी व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर पूर्वा एक्सप्रेस के नीचे छलांग लगा दी जिससे कटने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना में मात्र एक मिनट ही लगे थे।
घटना के बाद से स्टेशन में हलचल मच गई। आसपास के यात्रियों में भी डर का माहौल बना रहा। हालांकि घटना के दौरान आरपीएफ की फोर्स मौजूद रही। स्थिति को किसी तरह से नियंत्रण करने का प्रयास किया गया। स्टेशन में हुई इस घटना के बाद हलचल की स्थिति बनी हुई थी। कुछ देर के बाद सब कुछ सामान्य हो गया।
Sawan 2025: हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हुई भृगुनगरी, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
मीणा ने जानकारी दिया है कि घायल रेलकर्मी अमित कुमार पटेल (25) को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित किया। वहीं आरपीएफ सिपाही माधव सिंह का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी के शव की शिनाख्त नहीं हुई है। आरोपी की हरकतों का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है जिसके वह हमला करते दिख रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रही हरकतों से साफ तौर पर पता चलता है कि वह व्यक्ति मानिसक तौर पर पूरी तरह से विक्षिप्त था।