

महराजगंज के परसखाड़ गांव में जातिगत विद्वेष के चलते एक दलित युवक के साथ मारपीट, गाली-गलौज और मोबाइल छीनने की गंभीर घटना सामने आई है।
चौक थाना
महराजगंज: जिले के चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसखाड़ गांव में जातिगत विद्वेष के चलते एक दलित युवक के साथ मारपीट, गाली-गलौज और मोबाइल छीनने की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित युवक का कहना है कि दो दिन पहले दोपहर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में कोटेदार के घर के पास उसे गांव के ही गोलू विश्वकर्मा पुत्र जगत नारायण और उसकी मां यशोधरा ने रोक लिया। उन्होंने पहले नाली के पानी की निकासी को लेकर बात छेड़ी और फिर देखते ही देखते गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया।
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई की और उसका मोबाइल भी छीन लिया। युवक का कहना है कि उसने जैसे-तैसे खुद को बचाकर वहां से भागते हुए चौक थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और लिखित तहरीर सौंपी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता द्वारा जब इस मामले पर चौक थाना अध्यक्ष से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर गोलू विश्वकर्मा और यशोधरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।