Breaking News: मेरठ की सड़कों पर उतरी ATS, हरिद्वार से गाजियाबाद तक हाई अलर्ट, जानें क्यों

सावन के पवित्र महीने में मेरठ ज़ोन के कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) के हथियारबंद जवान हरिद्वार से गाजियाबाद तक लगातार गश्त कर रहे हैं। हाई अलर्ट पर तैनात सुरक्षा बल श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन ने सावधानी बरतने और संदिग्धों की सूचना देने की भी अपील की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 July 2025, 2:17 PM IST
google-preferred

Meerut News: सावन के पवित्र महीने में हर साल की तरह इस बार भी करोड़ों शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़ोन से गुजरने वाले इस प्रमुख धार्मिक मार्ग पर आतंकी खतरे और किसी भी आपराधिक गतिविधि से निपटने के लिए एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) को तैनात कर दिया गया है। हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद तक पूरे कांवड़ रूट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

ATS के हथियारबंद जवानों की तैनाती

कांवड़ मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए यूपी एटीएस के कमांडो अब हथियारों से लैस होकर रूट पर लगातार गश्त कर रहे हैं। मेरठ, मुज़फ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद और हापुड़ समेत पूरे पश्चिमी यूपी में एटीएस की अलग-अलग टीमें सक्रिय हैं।

ATS के पास अत्याधुनिक हथियार

ड्रोन कैमरों, बॉडी वार्न कैमरों, सीसीटीवी और अन्य निगरानी संसाधनों के साथ इन जवानों को विशेष मिशन पर तैनात किया गया है। उनके पास अत्याधुनिक हथियार हैं और उन्हें भीड़ नियंत्रण, संदिग्धों की पहचान और आतंक विरोधी कार्रवाई में प्रशिक्षित किया गया है।

हरिद्वार से गाजियाबाद तक पैनी नजर

उत्तराखंड के हरिद्वार से शुरू होकर गाजियाबाद तक आने वाले मुख्य कांवड़ रूट पर भारी भीड़ उमड़ रही है। इन मार्गों से गुजरने वाले लाखों शिवभक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एटीएस के साथ-साथ लोकल इंटेलिजेंस यूनिट, पुलिस और पीएसी को भी तैनात किया गया है।

स्पेशल यूनिट्स भी ड्यूटी पर

एटीएस को विशेष इनपुट मिले थे कि कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजनों को असामाजिक तत्व निशाना बना सकते हैं। ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि सामान्य पुलिस व्यवस्था के अलावा स्पेशल यूनिट्स भी ड्यूटी पर रहें।

कांवड़ यात्रा पर हाई अलर्ट घोषित

मेरठ जोन के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एसएसपी, एडीजी ज़ोन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ट्रैफिक रूट को सुव्यवस्थित किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिकल कैंप, जलपान केंद्र और सहायता बूथ भी लगाए गए हैं।

सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं से अपील

प्रशासन की ओर से कांवड़ियों से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान सावधानी बरतें, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही धैर्य और अनुशासन के साथ यात्रा में शामिल रहें।

Location : 

Published :