

इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच नए न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद नए जजों को नियुक्त किया है। अभी भी न्यायाधीशों के 50 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त हैं, जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Img: Google)
Prayagraj: इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को पांच नए न्यायाधीशों को नियुक्ति हुई है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष राय, तेज प्रताप तिवारी, जफीर अहमद और अब्दुल शाहिद को उच्च न्यायालय का हिस्सा बनाया है।
हाईकोर्ट में इतनी हुई न्यायाधीशों की संख्या
जानकारी के अनुसार, इन न्यायाधीशों में श्रीवास्तव, राय और अहमद के नामों की सिफारिश जुलाई 2025 में हुई थी, जबकि शाहिद और तिवारी के नाम अप्रैल 2025 में सिफारिश किए गए थे। इस नियुक्ति के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या लगभग 160 हो गई है।
न्यायालय में बढ़ रही लंबित मामलों की संख्या
हालांकि, वर्तमान में केवल 80 न्यायाधीश ही सक्रिय रूप से नियुक्त हैं और करीब 50 प्रतिशत से अधिक पद अभी भी रिक्त पड़े हैं। इस कमी के कारण न्यायालयों में न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है। न्यायालय में लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे जनता को न्याय मिलने में देरी हो रही है।
हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लंबित
इस समस्या को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी लंबित है, जिसमें न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि न्यायालयों में रिक्त पदों के कारण न्यायपालिका की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है और इससे न्यायिक देरी बढ़ रही है। हालांकि, अभी तक इस जनहित याचिका पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, जिससे न्यायिक सुधार की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है।
50 प्रतिशत से अधिक पद खाली
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या 160 तक पहुंच गई है। लेकिन अभी की बात करें तो केवल 80 न्यायाधीश ही नियुक्त किए गए थे। वहीं दूसरी तरफ 50 प्रतिशत से ज्यादा पद अभी भी खाली पड़े हुए हैं। इससे संंबंधित एक जनहित याचिका भी हाईकोर्ट में लंबित पड़ी हुई है। जिसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया। बता दें कि यह नियुक्तियां, सुप्रीम कोर्ट काॅलेजियम की सिफारिश मिलने के बाद केंद्र द्वारा स्वीकृत की गई हैं। वहीं हाईकोर्ट की तरफ इस फैसले से काफी राहत मिली है। नव नियुक्त न्यायाधीशों में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष राय, तेज प्रताप तिवारी, जफीर अहमद और अब्दुल शाहिद शामिल हैं।