

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना विभाग को चुस्त-दुरस्त करने में जुटे हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज एसपी ने किये 5 उपनिरीक्षकों के तबादले
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना जिले लॉ एंड ऑर्डर को लगातार चुस्त-दुरस्त करने में जुटे हुए हैं। कानून व्यवस्था समेत विभाग को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिये एसपी ने फिक एक आदेश जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी ने गुरूवार सुबह 49 पुलिसकर्मियों का तबादला किया था और अब शाम को पांच उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है।
इसके साथ ही कोल्हुई थानेदार का हुआ तबादला कर दिया गया हैष महिला थाने में भी नये एसओ की तैनाती की गई है।
तबादलों का विवरण
1.कोल्हुई थानेदार अरविंद कुमार सिंह को कोल्हुई थाने से हटाकर एसपी का पीआरओ बनाया गया है।
2.उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह को सर्विलांस सेल से कोल्हुई का नया थानेदार बनाया गया है।
3. एसपी के पीआरओ रहे रोहित सिंह को डीसीआरबी में तैनाती मिली है।
4. सरोजनी वर्मा पुलिस लाइन में थीं इनको महिला थाने की थानेदारी दी गई है।
5. महिला थाना की थानेदार रहीं नैनश्री जायसवाल को लाइन हाजिर किया गया है।
सुबह भी हुए बड़े तबादले
एसपी अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने ने इससे पहले आज सुबह ही पुलिस विभाग को और मजबूत व प्रभावी बनाने के लिये आधा दर्जन उप निरीक्षकों (SI) समेत कुल 49 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया।
दो दर्जन पुलिसकर्मियों के तबादले
पुलिस विभाग में किये गये इस तबादले के तहत लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात लगभग दो दर्जन पुलिसकर्मियों को अब विभिन्न थानों और चौकियों पर सक्रिय ड्यूटी के लिए भेजा गया है। इनमें सिपाही, हेड कांस्टेबल और उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल हैं। तबादले की सूची में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं जो पिछले कई महीनों से पुलिस लाइन में अटैच थे लेकिन उन्हें अब फील्ड में जाकर जनता से सीधे जुड़कर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रशासनिक स्तर पर भी तबादले
महराजगंज जनपद में गुरूवार को पुलिस विभाग में इन तबादलों के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी तबदले हुए हैं।
अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा का तबादला
सीनियर पीसीएस अधिकारी और महराजगंज जनपद के अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा का तबादला हो गया है। उनकी जगह पर महराजगंज जनपद में नये एडीएम की भी तैनाती की गई है।
महराजगंज के अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा को यहां से हटाकर मथुरा का नया ADM FR बनाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक PCS प्रशांत कुमार भारती को महाराजगंज का नया ADM FR बनाया गया है।
प्रशांत कुमार भारती इससे पहले बुलंदशहर ADM प्रशासन के पद पर तैनात रहे हैं।