ईमानदारी की मिसाल: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने खोया हुआ सामान खोजकर मालिक को लौटाया, जनता में प्रशंसा की लहर

बाराबंकी के पल्हरी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी इन्द्र कुमार को सड़क किनारे एक व्यक्ति का खोया हुआ जरूरी सामान मिला। उन्होंने ईमानदारी से सामान के मालिक का पता लगाकर उसे सुरक्षित वापस किया। आम जनता ने इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 August 2025, 1:18 AM IST
google-preferred

Barabanki: बाराबंकी जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हरी चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी इन्द्र कुमार ने ईमानदारी और जनसेवा की मिसाल पेश की है। ड्यूटी के दौरान सड़क किनारे उन्हें एक व्यक्ति का कीमती सामान जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मोबाइल सिम कार्ड और ₹3000 नकद राशि शामिल थी।

आरक्षी इन्द्र कुमार ने क्या किया?

ऐसे मौकों पर अधिकांश लोग नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन मुख्य आरक्षी इन्द्र कुमार ने न सिर्फ सामान उठाया, बल्कि उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी जिससे वह सामान गिरा था। उन्होंने आधार कार्ड के माध्यम से सामान के वास्तविक स्वामी की पहचान की, जो मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद लल्लन निवासी ग्राम जिन्हौली थाना कोतवाली नगर के निवासी हैं।

वापस मालिक को लौटाया वापस

सभी दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद मुख्य आरक्षी ने मोहम्मद वसीम से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाया और उनका खोया हुआ पूरा सामान सौंप दिया। जैसे ही वसीम को उनका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, ₹3000 नकद और अन्य जरूरी दस्तावेज वापस मिले, उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए पुलिसकर्मी का आभार प्रकट किया।

पुलिस विभाग की छवि को सकारात्मक बनाया

मोहम्मद वसीम ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका खोया हुआ सामान उन्हें वापस मिल जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मी इन्द्र कुमार की ईमानदारी और तत्परता की खुलकर प्रशंसा की। साथ ही आम जनता द्वारा भी इस सराहनीय कार्य को लेकर पुलिस विभाग की छवि को सकारात्मक बताया गया।

समाज के लिए प्रेरणा

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे कार्यों से आम नागरिकों और पुलिस विभाग के बीच विश्वास और भरोसा मजबूत होता है। आमतौर पर पुलिस के प्रति नकारात्मक धारणाएं बनाई जाती हैं, लेकिन जब कोई कर्मी इस प्रकार की ईमानदारी और सेवा भावना का परिचय देता है तो वह समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है।

सच्चाई और ईमानदारी आज भी पुलिस व्यवस्था की रीढ़

मुख्य आरक्षी इन्द्र कुमार का यह कार्य न केवल पुलिस विभाग की जनसेवा की भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि सच्चाई और ईमानदारी आज भी पुलिस व्यवस्था की रीढ़ है। पुलिस प्रशासन ने भी इस नेक कार्य के लिए इन्द्र कुमार की सराहना की है।

Location :