हिंदी
विजयगढ़ थाना इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है, जिसने पूरे नगर में हंगाम मचा दिया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
अलीगढ़ मजदूर हादसा
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे जनपद में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया है। विजयगढ़ थाना इलाके के गांव थिरामई में स्थित एक ईंट भट्ठे की छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई, इस दौरान मजदूर खून से लतपथ था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों को मजदूर का शव फर्श पर गिरा हुआ मिला था, जो पूरी तरह से खून से लतपथ था। मजदूर के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें मौजूद थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस फ़ॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मजदूर की पहचान गंगाराम उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है जो गांव घरौली हमीरपुर का निवासी बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि गंगाराम भट्ठे पर ही रहता था और खाना खाकर ईंट भट्टे के ऑफिस की छत पर सो जाता था।
घटना को लेकर कहा जा रहा है कि मजदूर 19 अप्रैल की रात शराब पीकर छत पर सोने के लिए चला गया था। जिसके बाद अगले दिन 20 अप्रैल को मजदूर का शव मिला, जो खून से लतपथ था। आशंका जताई जा रही है कि शनिवार की देर रात मजदूर गंगाराम नशे की हालत में छत के किनारे चल गया होगा, जिस कारण वह छत से गिर गया क्योंकि छत में बांउड्री नहीं है।
पुलिस ने फ़ॉरेंसिक टीम की मदद से घटना की जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। वहीं ईंट भट्ठे के मालिक राजवीर सिंह को सूचना दे दी है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि एक महीने पहले ही मजदूर की पत्नी और उसके बच्चे गांव आए थे।
वहीं, जब पुलिस ने घटना की जांच की तो उन्हें घटनास्थल की छत पर चारपाई बिछी हुई नजर आई, जिसमें बिस्तर लगा हुआ था। थाना प्रभारी बालेंद्र सिंह ने हादसे को लेकर कहा कि उन्होंने मजदूर के परिवार को सूचना दे दी है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।