

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई।
अमरोहा: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, अमरोहा एसपी के आदेश पर अमरोहा साइबर सेल में घटना की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जान से मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक, इंडिया टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद को बताया कि मोहम्मद शमी के मेल पर रविवार को राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से एक मेल आया। इस मेल में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा गया है- तुझे हम जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।
पुलिस मामले की छानबीन
जानकारी के मुताबिक, अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द का कहना है कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई की ओर से एक शिकायत दी गई थी इस मामले में साइबर थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस आरोपी को सर्च कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा करेगी।
अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर की धरती ने एक नायाब हीरा पैदा किया, जिसे दुनिया मोहम्मद शमी के नाम से जानती है। बचपन में गांव के मैदान में खेलने वाले इस लड़के ने लॉर्ड्स से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक ऐसा जादू बिखेरा कि पूरी दुनिया उसकी मुरीद हो गई। बेहद कम उम्र में शमी ने अपनी तेज गेंदबाजी से अपने गांव और आस-पास के इलाकों में खूब नाम कमाया। शमी की काबिलियत को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम में बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास कोचिंग के लिए भेजा। वहां उन्होंने तेज गेंदबाजी की बारीकियां सीखीं।