

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गोदामों से करीब 5600 लीटर मिलावटी सरसों और रिफाइंड तेल जब्त किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमरोहा मिलावटी तेल
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खाद्ध सुरक्षा विभागी की टीम अचानक पहुंच गई तेल के गोदाम। उसके बाद जो हुआ सारा नजारा देख हर कोई दंग रह गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गोदामों से करीब 5600 लीटर मिलावटी सरसों और रिफाइंड तेल जब्त किया है। इनमें से 800 लीटर ऐसा तेल बरामद हुआ जो सरसों के नाम पर बेचा जा रहा था, लेकिन उसमें सरसों का नामोनिशान तक नहीं था।
यह पूरी कार्रवाई अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला के विजयनगर मोहल्ला और बुध बाजार रोड स्थित गोदामों में की गई। खाद्य विभाग की यह छापेमारी देर रात की गई। पहले विजयनगर मोहल्ला में, फिर बुध बाजार रोड पर कार्रवाई हुई।
इस कार्रवाई का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय अग्रवाल ने किया। उनके साथ खाद्य विभाग की टीम और पुलिस बल भी मौजूद था।
खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ व्यापारी बड़ी मात्रा में मिलावटी सरसों का तेल तैयार कर बाजार में सप्लाई कर रहे हैं। यह आम लोगों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ था। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के तहत मिलावटखोरों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाने के मकसद से यह अभियान चलाया गया।
पहले विजयनगर के एक गोदाम में छापा मारकर 3200 लीटर मिलावटी सरसों का तेल और 1600 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल बरामद किया गया। फिर बुध बाजार रोड पर असलम आटा चक्की के गोदाम से 800 लीटर बिना सरसों का तेल जब्त किया गया, जो अलग-अलग ब्रांड के कनस्तरों में भरा हुआ था। मौके से तेल में मिलावट करने की मशीन भी बरामद हुई, जिसे सील कर दिया गया। खाद्य विभाग ने तेल के सैंपल लेकर लैब भेजे हैं और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मुख्य अधिकारी विनय अग्रवाल ने बताया कि जिन व्यापारियों के खिलाफ मिलावट के प्रमाण मिलेंगे, उनकी तस्वीरें सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जाएंगी। वही अब देखने वाली बात यह है कि आने वाले समय में इस कार्रवाई का क्या असर पड़ता है। मिलावटी खोर अपनी हरकतों से बाज आते है या फिर नहीं