

मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा ( सोर्स - रिपोर्टर )
अमेठी: जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि युवक किसी निजी कार्य से घर से निकला था, तभी तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह हादसा मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रामशाहपुर गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार रामशाहपुर गांव में मुख्य सड़क के किनारे एक बड़ा द्वार बना हुआ था। रविवार को मृतक युवक बुद्धराम निवासी रामशाहपुर, अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी चपेट में आने से पास में बना मुख्य द्वार भी भरभरा कर गिर गया, जिससे बुद्धराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां युवक की मौत की सूचना से उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। डंपर को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। लोगों ने प्रशासन से रामशाहपुर गांव में बने कमजोर और जर्जर द्वार को दोबारा मजबूत करने तथा सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। परिजनों ने दोषी डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
No related posts found.