Amethi News: पेड़ पर लटका देख मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 4 May 2025, 8:03 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मोहंगनज थाना क्षेत्र के कुटमरा गांव के पास नैया पुल के नजदीक  एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान बाराबंकी जिले के रहने वाले 26 वर्षीय मो रईस के रूप में हुई है।

लटका शव मिलने से हड़कंप

दरअसल ये पूरा मामला मोहंगनज थाना क्षेत्र के कुटमरा गांव स्थित नैया पल के पास का है जहां आज सुबह एक अज्ञात युवक का पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।

आठ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ

जानकारी के मुताबिक, शव की पहचान बाराबंकी जनपद के असंद्रा थाना क्षेत्र स्थित सिद्धौर निवासी मोहम्मद रईस (26 वर्ष), पुत्र मोहम्मद जासिम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद रईस तिलोई कस्बे के पठान टोला निवासी अपने नाना मोहम्मद अहमद के घर आठ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ आया था।

आत्महत्या और हत्या दोनों की तरफ इशारा

घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए मामला आत्महत्या और हत्या दोनों की तरफ इशारा कर रहा है। मृतक की जेब से कोई मोबाइल फोन या पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे प्रारंभिक जांच में समय लगा।तिलोई। सीओ अजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

क्षेत्र में भय और अटकलों का माहौल

जानकारी के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।घटना के बाद क्षेत्र में भय और अटकलों का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद या प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

Location : 

Published :