विवाद बढ़ने के बाद फेंकी आंबेडकर की प्रतिमा, मचा हड़कंप

गंगानगर के फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ापुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने खेत में लगी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को उखाड़ने के बाद नहर में फेंक दिया गया है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 22 July 2025, 12:42 PM IST
google-preferred

Prayagraj:जिले के गंगानगर के फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ापुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने खेत में लगी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को उखाड़ने के बाद नहर में फेंक दिया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में काफी ज्यादा तनाव नजर आ रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में तनाव दिख रहा है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि रास्ते के विवाद को लेकर रविवार की रात फूलपुर थाना अंतर्गत कोड़ापुर गांव में कुछ लोगों ने खेत के रास्ते में लगी आंबेडकर की प्रतिमा उखाड़कर के बाद नहर में फेंका गया था।

Jagdeep Dhankar Live Update: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, पीएम मोदी का बयान, जानें हर अपडेट

हरकत ने लोगों को हैरान

इसके बाद इलाके में हंगामा मच गया। जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों में काफी आक्रोश नजर आ रहा था। हालांकि इस हरकत को किसने अंजाम दिया है जिसका पता नहीं लगाया जा सका। वहीं अब इलाके में काफी सन्नाटा देखने को मिल रहा है। इस हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया है।

उन्होंने बताया कि सुबह इस घटना की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद मुआयना करने लग गई और लोगों को किसी तरह से समझने के बाद शांत किया गया। राजस्व विभाग से पता चला कि खेत में रास्ते को लेकर कुछ लोगों में काफी ज्यादा विवाद बढ़ना शुरू हो गया है। इलाके में भीड़ जमा होना शुरु हो गई। उसके बाद प्रतिमा को गिराया गया।

गोरखपुर में बहू ने की सास की पीट-पीटकर हत्या! पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, पुलिस ने सीमा देवी को किया गिरफ्तार

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गुनावत ने इस दौरान जानकारी दिया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया चुका है और आंबेडकर की नयी प्रतिमा को मंगाने के बाद लगाया जा चुका है। इलाके में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम बनी हुई है।पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए कई लोगों के साथ पूछताछ भी मानना शुरू किया है। वहीं मामले का जायजा लिया जा रहा है।

Location :