

अलीगढ़ में एफडीए की छापेमारी ने कई राज खोले। केएफसी के स्टोर में वेज और नॉनवेज एक साथ रखा गया, वहीं मिलावटी तेल की फैक्ट्री सील कर 3000 लीटर तेल जब्त किया गया। क्या एफडीए की जांच में और भी बड़े खुलासे होंगे?
एफडीए की छापेमारी में बड़ा खुलासा
Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में खाद्य एवं औषधि विभाग (FDA) की टीम ने त्योहारों से पहले जिले में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिए बड़ी कार्रवाई की। बुधवार को FDA ने मैरिस रोड स्थित सिटी मॉल के केएफसी आउटलेट समेत 9 स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई से मॉल और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
एफडीए टीम ने KFC के स्टोर में निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाईं। सबसे बड़ी गलती यह थी कि वेज और नॉनवेज सामग्री को एक साथ रखा गया था, जो खाद्य सुरक्षा के नियमों के खिलाफ है। इसके अलावा, टीम ने पाया कि कुछ खाद्य सामग्री पर लेबल नहीं लगे थे। इसके बाद टीम ने केएफसी संचालकों को नोटिस जारी किया और मौके से सैंपल भी भरे। इन सैंपल्स को जांच के लिए लैब भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद एफडीए संबंधित कार्रवाई करेगा।
अलीगढ़ में खाद्य विभाग का बड़ा एक्शन
➡️केएफसी फास्ट फूड पर विभाग का निरीक्षण
➡️निरीक्षण के दौरान केएफसी फास्ट फूड पर वेज नोनवेज फूट एक चेम्बर में मिलने पर जताई नाराजगी
➡️अनियमितता मिलने पर खाद्य विभाग ने केएफसी फास्ट फूड को जारी किया नोटिस
➡️पिछले एक महीने में खरीदें गये सामान… pic.twitter.com/BMnYite1eF— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 11, 2025
FDA के सहायक आयुक्त अजय जायसवाल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुसार वेज और नॉनवेज उत्पादों को अलग-अलग रखना अनिवार्य है, और इसके उल्लंघन के लिए कानून में कड़ी सजा का प्रावधान है। टीम ने पूरे मॉल में छानबीन की, और अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों से भी सैंपल भरे।
वहीं, दूसरी ओर FDA की टीम ने जिले में एक और बड़ी कार्रवाई की। मिलावटी रिफाइंड और सरसों के तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा गया। यह फैक्ट्री शहर के विभिन्न इलाकों के प्रतिष्ठानों में मिलावटी तेल सप्लाई कर रही थी।
अलीगढ़ खाद एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
रिफाइंड ऑयल, सरसों के तेल फैक्ट्री पर छापा
मिलावटी तेल की फैक्ट्री को किया गया सील
FDA की टीम को लगभग 3000 लीटर तेल मिला
महानगर के कई इलाकों के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर हुई छापेमारी की कार्यवाही।#aligarh #FoodSafety… pic.twitter.com/hhJC068amT— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 11, 2025
टीम ने फैक्ट्री से लगभग 3000 लीटर मिलावटी तेल जब्त किया और उसे सील कर दिया। इस कार्रवाई से खाद्य सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया गया है।
अलीगढ़ में भाजपा नेता पर एसिड अटैक, जानिए कौन है राशिद खान और क्यों बनाया गया निशाना?
FDA की टीम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलेभर में खाद्य सुरक्षा मानकों की जांच का अभियान चलाया। बुधवार को KFC समेत 9 स्थानों पर छापेमारी कर 100 से ज्यादा सैंपल लिए गए। इन सैंपलों की जांच लैब में की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अगर जांच में मिलावट या अन्य गड़बड़ी पाई जाती है, तो जुर्माना लगाने के साथ-साथ अन्य कानूनी कदम उठाए जाएंगे। एफडीए के सहायक आयुक्त (द्वितीय) दीनानाथ यादव ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए यह अभियान और भी तेज किया जाएगा, ताकि जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिल सके।