Aligarh: खाद्य एवं औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, केएफसी समेत 9 स्थानों पर छापेमारी, मिलावटी तेल की फैक्ट्री सील

अलीगढ़ में एफडीए की छापेमारी ने कई राज खोले। केएफसी के स्टोर में वेज और नॉनवेज एक साथ रखा गया, वहीं मिलावटी तेल की फैक्ट्री सील कर 3000 लीटर तेल जब्त किया गया। क्या एफडीए की जांच में और भी बड़े खुलासे होंगे?

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 October 2025, 11:06 AM IST
google-preferred

Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में खाद्य एवं औषधि विभाग (FDA) की टीम ने त्योहारों से पहले जिले में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिए बड़ी कार्रवाई की। बुधवार को FDA ने मैरिस रोड स्थित सिटी मॉल के केएफसी आउटलेट समेत 9 स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई से मॉल और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

KFC पर छापेमारी

एफडीए टीम ने KFC के स्टोर में निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाईं। सबसे बड़ी गलती यह थी कि वेज और नॉनवेज सामग्री को एक साथ रखा गया था, जो खाद्य सुरक्षा के नियमों के खिलाफ है। इसके अलावा, टीम ने पाया कि कुछ खाद्य सामग्री पर लेबल नहीं लगे थे। इसके बाद टीम ने केएफसी संचालकों को नोटिस जारी किया और मौके से सैंपल भी भरे। इन सैंपल्स को जांच के लिए लैब भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद एफडीए संबंधित कार्रवाई करेगा।

न्याय की जिद में 9 दिन से अनशन पर बैठा अलीगढ़ का किसान, क्या भूमाफिया के सामने प्रशासन ने टेके घुटने?

FDA के सहायक आयुक्त अजय जायसवाल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुसार वेज और नॉनवेज उत्पादों को अलग-अलग रखना अनिवार्य है, और इसके उल्लंघन के लिए कानून में कड़ी सजा का प्रावधान है। टीम ने पूरे मॉल में छानबीन की, और अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों से भी सैंपल भरे।

मिलावटी तेल की फैक्ट्री सील

वहीं, दूसरी ओर FDA की टीम ने जिले में एक और बड़ी कार्रवाई की। मिलावटी रिफाइंड और सरसों के तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा गया। यह फैक्ट्री शहर के विभिन्न इलाकों के प्रतिष्ठानों में मिलावटी तेल सप्लाई कर रही थी।

टीम ने फैक्ट्री से लगभग 3000 लीटर मिलावटी तेल जब्त किया और उसे सील कर दिया। इस कार्रवाई से खाद्य सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया गया है।

अलीगढ़ में भाजपा नेता पर एसिड अटैक, जानिए कौन है राशिद खान और क्यों बनाया गया निशाना?

जिले भर में अभियान

FDA की टीम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलेभर में खाद्य सुरक्षा मानकों की जांच का अभियान चलाया। बुधवार को KFC समेत 9 स्थानों पर छापेमारी कर 100 से ज्यादा सैंपल लिए गए। इन सैंपलों की जांच लैब में की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अगर जांच में मिलावट या अन्य गड़बड़ी पाई जाती है, तो जुर्माना लगाने के साथ-साथ अन्य कानूनी कदम उठाए जाएंगे। एफडीए के सहायक आयुक्त (द्वितीय) दीनानाथ यादव ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए यह अभियान और भी तेज किया जाएगा, ताकि जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिल सके।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 11 October 2025, 11:06 AM IST