अलीगढ़ डबल मर्डर: प्रॉपर्टी विवाद में बाप-बेटे की मौत, रौला बाईपास पर फिर लगा जाम

अलीगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद में हुई फायरिंग में बेटे के बाद पिता की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। डबल मर्डर से आक्रोशित परिजनों ने बरौला बाईपास पर जाम लगाया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच तेज कर दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 December 2025, 10:33 AM IST

Aligarh: यूपीके अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत बरौला जाफराबाद बाईपास पर प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक खूनी संघर्ष ने एक पूरे परिवार को उजाड़ दिया। दो दिन पूर्व हुए इस विवाद में गोली लगने से बेटे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता प्रवेश का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। देर रात उपचार के दौरान पिता ने भी दम तोड़ दिया, जिससे यह मामला डबल मर्डर में तब्दील हो गया।

इलाके में तनाव का माहौल

घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। जैसे ही पिता की मौत की सूचना परिजनों को मिली, आक्रोश और बढ़ गया। मंगलवार को परिजनों और समर्थकों ने एक बार फिर बरौला बाईपास पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। जाम के चलते कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

अलीगढ़ सड़क हादसा: पुलिस की सुरक्षा पर सवाल, तेज रफ्तार कार ने तीन कर्मियों को किया घायल

परिजनों का गंभीर आरोप

कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

परिजनों का आरोप है कि प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसकी जानकारी पहले भी दी गई थी। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रभावी कार्रवाई होती तो यह दुखद घटना टल सकती थी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार को न्याय, आरोपियों को सख्त सजा और भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

अलीगढ़ में विवाहिता की मौत से सनसनी: नींद की दवा खाकर आत्महत्या का दावा, जानें पूरा मामला

पुलिस ने दिया आश्वासन

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है और कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई होगी। अधिकारियों के अनुसार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले की अग्रिम विवेचना जारी है और सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 21 December 2025, 10:33 AM IST