गोरखपुर वासियों के लिए अलर्ट! सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जारी की जरूरी गाइडलाइन, जानिए क्या रखें ध्यान

उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा UP-112 को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को गोरखपुर जनपद में व्यापक जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान पुलिस महानिदेशक यूपी-112 श्रीमती नीरा रावत द्वारा संचालित “जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” कार्यक्रम के तहत तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में शुरू हुआ।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 December 2025, 7:23 PM IST

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा UP-112 को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को गोरखपुर जनपद में व्यापक जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान पुलिस महानिदेशक यूपी-112 श्रीमती नीरा रावत द्वारा संचालित “जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” कार्यक्रम के तहत तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में शुरू हुआ। पहले ही दिन शहर के शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक क्षेत्रों में अभियान चलाकर आम नागरिकों को यह विश्वास दिलाया गया कि आपात की हर घड़ी में पुलिस सहायता अब सिर्फ एक कॉल की दूरी पर है।

यह है पूरा मामला 

अभियान के पहले चरण में यूपी-112 की टीम पीपीगंज रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित बापू इंटर कॉलेज पहुंची, जहां छात्रों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छेड़छाड़, सड़क दुर्घटना, साइबर ठगी और अचानक स्वास्थ्य आपात जैसी स्थितियों का जीवंत मंचन किया गया। नाटक के जरिए यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि किसी भी संकट की स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत 112 डायल करना सबसे सुरक्षित और सही कदम है। इसके बाद आयोजित प्रश्न-उत्तर सत्र में छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए यूपी-112 की कार्यप्रणाली और त्वरित रिस्पांस सिस्टम की जानकारी दी गई।

Fatehpur News: ज्वालागंज चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, ई-रिक्शा चालक की मौत

दूसरे चरण में अभियान गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर के आसपास चलाया गया, जहां श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को नाइट एस्कॉर्ट सेवा, महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी सवेरा योजना और आपात स्थितियों में मिलने वाली पुलिस सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया। टीम ने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि संदिग्ध गतिविधि, छेड़छाड़ या असहज स्थिति महसूस होने पर 112 पर कॉल करना कितना आसान और प्रभावी है।

बाराबंकी से बहराइच तक फोरलेन सड़क का निर्माण, जानिये ये बड़ा अपडेट

तीसरे चरण में रामगढ़ताल चौकी नौकायन क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां शीतकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए कोहरे में सुरक्षित वाहन संचालन, फॉग लाइट के उपयोग, धीमी गति से वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया गया। एलईडी वैन के माध्यम से रेस्क्यू से जुड़े वीडियो दिखाए गए, वहीं पीआरवी की त्वरित कार्रवाई का लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया गया, जिसने लोगों का विशेष ध्यान खींचा। अभियान के माध्यम से यूपी-112 ने स्पष्ट कर दिया कि चाहे दुर्घटना हो, अपराध की आशंका हो या किसी प्रकार की आपात स्थिति—डायल-112 हर नागरिक की सुरक्षा का मजबूत सहारा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 20 December 2025, 7:23 PM IST