यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के अफसर राजीव कृष्ण (Rajiv Krishna,  1991 batch Indian Police Service officer) को उत्तर प्रदेश पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 June 2025, 10:39 AM IST
google-preferred

लखनऊ:  भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के अफसर राजीव कृष्ण (Rajiv Krishna,  1991 batch Indian Police Service officer) को उत्तर प्रदेश पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर किया पोस्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि प्रदेश को एक और कार्यवाहक डीजीपी मिल गया है। उन्होंने कहा है कि 'डबल इंजन' अगर मिलकर अफसरों का चयन नहीं कर सकते तो देश और प्रदेश कैसे चलाएंगे? अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अखिलेश ने निवर्तमान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व कार्यवाहक डीजीपी ने संविधान के प्रति निष्ठा नहीं रखी।

अखिलेश ने प्रशांत कुमार का नाम लिए बिना कही ये बात

राजीव कृष्ण की नियुक्ति के तुरंत बाद सपा प्रमुख ने लिखा कि यूपी को एक और कार्यवाहक डीजीपी मिल गया! कन्नौज सांसद (Kannauj MP)  ने प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) का नाम लिए बिना लिखा कि आज जाते-जाते आप सोच रहे होंगे कि उन्हें क्या मिला, जो हर गलत को सही साबित करते रहे। अगर वो किसी व्यक्ति की बजाय संविधान और कानून के प्रति वफादार होते तो कम से कम खुद की नजरों में तो सम्मान पाते।

अखिलेश यादव ने राजीव कृष्ण को लेकर कही ये बात

राजीव कृष्ण की नियुक्ति को लेकर अखिलेश ने लिखा कि अब देखना यह है कि क्या नवनियुक्त लोग उनके द्वारा बनाए गए जाल से मुक्त होकर पूरे प्रदेश में निष्पक्षता से न्याय कर पाते हैं या फिर वे भी उसी जाल में फंसकर राजनीति का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने लिखा कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई और खराब कानून व्यवस्था का खामियाजा यूपी की जनता क्यों भुगते? जब 'डबल इंजन' मिलकर अफसर नहीं चुन सकता तो देश और प्रदेश कैसे चलाएगा।

Location : 

Published :