

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खुरमाबाद गांव में एक दर्दनाक हादसे में एयरफोर्स के सिपाही की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया है।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खुरमाबाद गांव में एक दर्दनाक हादसे में एयरफोर्स के सिपाही की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय देवी दयाल उर्फ राज सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पंजाब के भटिंडा एयरफोर्स स्टेशन पर सिपाही के पद पर तैनात था।
अचानक करंट की चपेट में हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवी दयाल 26 जुलाई को छुट्टी पर अपने गांव खुरमाबाद आया था। घर पर ही वह इनवर्टर की मरम्मत कर रहा था, इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल...
वहीं देवी दयाल की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप, भाई-बहन और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर फैल गई। मृतक के पिता रामस्वरूप ने बताया कि उनका बेटा एयरफोर्स में सेवा दे रहा था और कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गांव के लोग देवी दयाल के व्यवहार की सराहना करते नहीं थकते और उसकी असमय मौत को परिवार और देश के लिए अपूरणीय क्षति बता रहे हैं।
सैयदराजा में सिंचाई संकट पर गरमाई सियासत, पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा पर बोला हमला