

मैंने सोचा नहीं था कि मेरा मोबाइल कभी वापस मिलेगा। जीआरपी पुलिस का धन्यवाद कि उन्होंने मेरा कीमती फोन मुझे लौटाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
आगरा पुलिस ने 547 परिवारों के चेहरे पर लौटाई खुशियां
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जीआरपी (Government Railway Police) ने जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक के बीच गुम हुए कुल 547 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख 58 हजार रुपये बताई जा रही है। एक व्यक्ति ने कहा, "मैंने सोचा नहीं था कि मेरा मोबाइल कभी वापस मिलेगा। जीआरपी पुलिस का धन्यवाद कि उन्होंने मेरा कीमती फोन मुझे लौटाया।"
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इन मोबाइलों को तलाशने में जीआरपी की सर्विलांस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम ने आधुनिक तकनीक और मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर गुमशुदा मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस किया। उसके बाद उन मोबाइल को संबंधित लोगों तक वापस पहुंचाया।
मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूम उठे लोग
जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे। जब उन्हें सूचना मिली कि उनका फोन बरामद हो गया है और जीआरपी कार्यालय से बुलाया गया तो उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। कई लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए जीआरपी की सराहना की है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया हुआ फोन दोबारा मिल पाएगा।
मोबाइल सौंपने का आयोजन
इस विशेष उपलब्धि के उपलक्ष्य में आगरा जीआरपी के एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल फोन औपचारिक रूप से सौंपे गए। इस मौके पर एसीपी नजमुल हक नकवी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह जीआरपी की सतर्कता और कड़ी मेहनत का परिणाम है कि इतने अधिक मूल्य के मोबाइल फोन बरामद कर वापस किए गए हैं।
पुलिस का बयान
एसीपी नजमुल हक नकवी ने कहा, "यह हमारी टीम की निरंतर निगरानी और मेहनत का नतीजा है। हम चाहते हैं कि जनता रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रा के दौरान सतर्क रहें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।" वहीं, मोबाइल प्राप्त करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, "मैंने सोचा नहीं था कि मेरा मोबाइल कभी वापस मिलेगा। जीआरपी पुलिस का धन्यवाद कि उन्होंने मेरा कीमती फोन मुझे लौटाया।"