Agra Accident: आगरा में दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने टेंपो में मारी टक्कर, दो सवारियों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 29 April 2025, 3:07 PM IST
google-preferred

आगरा: जनपद के थाना सैया क्षेत्र के सिकंदरपुर खारी नदी के पास कंटेनर ने सवारियों से भरे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के वक्त टेंपो में बैठी दो संवारियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आधी दर्जन लोग घायल हो गये।

आपको बता दे सड़क हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी और राहत बचाव कार्य शुरु कर पुलिस को सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल भेजा जहां घायलों का इलाज जारी है, जबकि दोनों मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरु कर दी हैं।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित होने के कारण सड़क पर जाम लग गया जिसकों पुलिस ने मशक्कत के बाद खुलवाया।

आठ अप्रैल को भी हुआ था हादसा

ग्वालियर हाईवे पर सैयां बिजलीघर के पास तेज रफ्तार डंपर आगे चल रहे कैंटर से टकरा गया। हादसे में चालक के पैर सीट पर फंस गए। पुलिस के रेस्क्यू करने के दौरान डंपर में आग लग गई और चालक अंदर जिंदा जल गया।

पुलिस चालक सीट को काटने के लिए कटर का इंतजाम कर रही थी। इसी दौरान शार्ट सर्किट से डंपर में आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता जब तक आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। पुलिस ने आग बुझा कर निशांत को निकाला। इलाज के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Location : 
  • agra

Published : 
  • 29 April 2025, 3:07 PM IST

Advertisement
Advertisement