

आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने खुशियों भरे माहौल को मातम में बदल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाड़ी ने महिलाओ और बच्चों को रौंदा
आगरा: ताजनगरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने खुशियों भरे माहौल को मातम में बदल दिया। थाना सिकंदरा क्षेत्र में देवी पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। महिलाएं और बच्चे पारंपरिक परिधानों में नृत्य कर रहे थे, ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया था। लेकिन अचानक एक तेज रफ्तार कार ने इस शांत माहौल को चीरते हुए नृत्य कर रही भीड़ को रौंद डाला।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक सफेद रंग की कार अचानक कार्यक्रम स्थल में घुसती है और लोगों को कुचलती हुई निकल जाती है। इस दर्दनाक हादसे में चीख-पुकार मच गई, और देखते ही देखते वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
आगरा: बेकाबू ईको वैन ने मचाई तबाही
➡️बेकाबू वैन ने महिलाओं और बच्चों को रौंदा
➡️कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल थे महिला और बच्चे
➡️वैन चालक मौके से हुआ फरार
➡️थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला @Uppolice @agrapolice #Agra #UttarPradesh #RoadAccident pic.twitter.com/VKRz6VhQzW— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 25, 2025
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस हादसे में लगभग आधा दर्जन महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह पूजन कार्यक्रम उनके घर के पास ही मंदिर परिसर में हो रहा था, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे। पीड़ित ने थाना सिकंदरा में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। अब सवाल यह उठता है कि क्या इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार आरोपी को जल्द सजा मिलेगी।