हिंदी
मुरादाबाद में एक फाइनेंस कंपनी एजेंट ने एआई तकनीक से महिला के अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। फोटो-वीडियो और फोन नंबर सोशल मीडिया पर वायरल होने से पीड़िता मानसिक तनाव में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Moradabad: मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का दुरुपयोग कर एक महिला की अश्लील फोटो और वीडियो तैयार किए। आरोपी ने इन फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला को लंबे समय तक ब्लैकमेल किया। जब पीड़िता ने उसकी मांगों को मानने से इनकार किया, तो आरोपी ने अश्लील कंटेंट इंटरनेट पर अपलोड कर महिला की जिंदगी को नरक बना दिया।
मुगलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पिता ने उसकी छोटी बहन की शादी के लिए एक निजी फाइनेंस कंपनी से वॉशिंग मशीन, कूलर, फ्रिज समेत अन्य घरेलू सामान फाइनेंस पर लिया था। इन सामानों की किस्त वसूलने के लिए सिविल लाइंस क्षेत्र की रेलवे हरथला कॉलोनी निवासी संजय सिंह उनके घर आता-जाता था। इसी दौरान आरोपी से पारिवारिक जान-पहचान हो गई।
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई थी। परिवार पहले से ही मानसिक और आर्थिक संकट से जूझ रहा था। इसी दौरान आरोपी संजय सिंह की नीयत बदल गई और वह मौका पाकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
महिला का आरोप है कि आरोपी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो तैयार किए। इन फर्जी लेकिन बेहद आपत्तिजनक कंटेंट को वायरल करने की धमकी देकर वह महिला से पैसे और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। इस बीच आरोपी ने महिला का एक असली वीडियो भी चोरी-छिपे बना लिया, जिससे उसका हौसला और बढ़ गया।
आरोपी ने महिला को लगातार धमकाते हुए कहा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया और अश्लील साइटों पर डाल देगा। महिला के इंकार करने पर आरोपी ने अपने धमकी को सच कर दिखाया और अश्लील फोटो-वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर भी फोटो के साथ पोस्ट कर दिया।
साहब मुझे बचाओ! मुरादाबाद में पत्नी से पति को खतरा, एसएसपी को दी शिकायत
फोन नंबर वायरल होते ही महिला के पास अनजान लोगों के अश्लील कॉल आने लगे। पीड़िता का कहना है कि दिन-रात फोन बजता रहता है और मानसिक तनाव असहनीय हो गया है। आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने महिला के रिश्तेदारों के नंबर भी अश्लील साइटों पर डाल दिए, जिससे पूरे परिवार को शर्मिंदगी और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके पति को भी फोटो और वीडियो भेजने की धमकी दी है। महिला के दो छोटे बच्चे हैं और वह उनके भविष्य को लेकर बेहद चिंतित है। उसने कहा कि कई बार आत्महत्या करने का विचार भी मन में आया, लेकिन बच्चों का ख्याल कर खुद को संभाला।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी संजय सिंह के खिलाफ रंगदारी, छेड़छाड़, आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सिविल लाइंस थाना पुलिस साइबर सेल की मदद से पीड़िता के फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटवाने की कार्रवाई कर रही है।