

संभल से खबर सामने आई है। यहां नगर पालिका परिषद की ज़मीन पर बने रज़ा-ए-मुस्तफ़ा मस्जिद को प्रशासन ने शनिवार को पूरी तरह से हटा दिया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से खबर सामने आई है। यहां नगर पालिका परिषद की ज़मीन पर बने रज़ा-ए-मुस्तफ़ा मस्जिद को प्रशासन ने शनिवार को पूरी तरह से हटा दिया। कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के लक्ष्मणगंज वार्ड स्थित वारिस नगर में हाइड्रा मशीन की मदद से यह कार्रवाई की गई। मस्जिद की लगभग 40 फीट ऊंची मीनार को भी सुरक्षित तरीके से गिराया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, नगर पालिका परिषद की ज़मीन पर बने रज़ा-ए-मुस्तफ़ा मस्जिद को प्रशासन ने शनिवार को पूरी तरह से हटा दिया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए। आसपास के मकानों को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए मीनार के चारों ओर बांस-बल्लियों की बैरिकेडिंग की गई और कार्य को धीमी गति से अंजाम दिया गया।
ज़मीन नगर पालिका की 6.5 बीघा भूमि
जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई की अगुवाई एसडीएम चंदौसी विनय कुमार मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी ने की। दोनों अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।20 दिन पहले नोटिस दिया गया था। प्रशासन ने रज़ा-ए-मुस्तफ़ा मस्जिद कमेटी को करीब 20 दिन पहले नोटिस देकर खुद ही निर्माण हटाने की मोहलत दी थी। यह ज़मीन नगर पालिका की 6.5 बीघा भूमि पर स्थित है, जिस पर मस्जिद के अलावा 34 अन्य अवैध निर्माण भी किए गए थे।
जानकारी के मुताबिक, 19 जून को नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद 20 जून से विध्वंस की कार्रवाई शुरू हुई थी, जो 21 और 22 जून को भी जारी रही।शनिवार को मस्जिद पर बुलडोजर चला, लेकिन मस्जिद कमेटी के आग्रह पर दोपहर 2 बजे तक कार्रवाई को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। इसके बाद मजदूरों ने मलबा हटाना शुरू किया और शाम 6 बजे तक बाकी ढांचे को खुद ही गिरा दिया।
एसडीएम का बयान
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने बताया, "मीनार को पूरी सुरक्षा के साथ हटाया गया है। मस्जिद कमेटी ने भी प्रशासन का सहयोग किया। किसी भी नागरिक या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
एटा में दबंगों का कहर: मामूली बात पर आधार कार्ड ऑपरेटर के साथ किया ये…,जानिए क्या है पूरा मामला