हिंदी
गोरखपुर जनपद में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामलों के सामने आने के बाद महराजगंज प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने की टास्क फोर्स की आपात बैठक
महराजगंज: गोरखपुर जनपद में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामलों के सामने आने के बाद महराजगंज प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की आपात बैठक कर सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने पशुधन विभाग को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक पोल्ट्री फार्म से कम से कम 10 सैंपल एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे जाएं, ताकि किसी भी संभावित संक्रमण की पहचान समय रहते की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी डिप्टी सीवीओ और पशु चिकित्साधिकारी सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पंचायत राज, कृषि विभाग, नगर निकाय सहित सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) को निर्देशित किया कि वे स्थिति की लगातार निगरानी करते रहें और सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि किसी भी प्रकार के संक्रामक रोग का फैलाव रोका जा सके।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पशुपालकों और मुर्गीपालकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को बताया जाए कि बर्ड फ्लू से बचाव के लिए क्या सावधानियाँ अपनानी चाहिए और किन गतिविधियों से बचना चाहिए। पोल्ट्री फार्मों, गौशालाओं व अन्य पशु स्थलों पर नियमित रूप से रोगाणुनाशकों का छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीवीओ डॉ. हौसला प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, डिप्टी सीवीओ डॉ. विनोद विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) श्रेया मिश्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध पक्षी मृत्यु या बीमारी की तुरंत सूचना संबंधित विभाग को दें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।