हिंदी
औरैया में एक महिला को चलती कार के बोनट पर रील बनाना भारी पड़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाड़ी के बोनट पर रील बनाती महिला Image Source Internet
औरैया: जनपद में चलती कार के बोनट पर एक महिला को रील बनाना एस कदर भारी पड़ गया कि एआरटीओ ने 22.5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इससे पहले यातायात पुलिस ने पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। अब पुलिस कार की तलाश में जुटी हुई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला ने रील बनाने के चक्कर में बेहद खतरनाक ढंग से यमुना नदी के पुल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार के ऊपर चढ़कर बने वीडियों बनाया था। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था जिसके बाद अधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। दौरान वह जान तक को जोखिम में डाल दे रहे हैं।
एक ऐसा ही मामले का वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। जिसमे एक महिला चलती कार की बोनट में बैठकर कर वीडियो बनाती देख रही है। पहला वीडियो अयाना के गांव जुहीका से निकली यमुना नदी के पीपा पुल के ऊपर का है। जिसमें वह बोनट में बैठक कर वीडियो बना रही है। जबकि दूसरे वीडियो में महिला ने जान जोखिम में डालकर वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर यमुना नदी के पास बनाया। जिसमें वह बोनट में खड़ी दिख रही है।
वीडियो पर हुआ ये एक्शन
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जैसे प्रचलित हुआ तो यातायात पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पांच हजार का जुर्माना लगा दिया। रविवार को मामले को संज्ञान लेते हुए एआरटीओ ने उसका 22.5 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया।
इसमें पंजीकरण के अलावा अन्य उद्देश्य के वाहन संचालन के आरोप में पांच हजार, महिला के वीडियो बनाने में चालक के मदद करने के आरोप में पांच हजार रुपये, सार्वजनिक सुरक्षा के साथ जान को जोखिम में डालने के आरोप में पांच हजार रुपये, यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में 1500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
अलग-अलग आरोपों में कुल 22.5 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है। अब पुलिस कार की तलाश कर रही है। जल्द उसे पकड़ कर सीज कर दिया जाएगा।